Fire: हाट बाजार के फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग, जलकर राख हुआ लाखों का सामान

पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक हादसा हो गया है। जहां एक फर्नीचर की दुकान में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते दुकान में रखे सारे फर्नीचर धू-धूकर जलने लगे। सारा कीमती फर्नीचर जलकर राख हो गया। इस आग से 20 लाख रुपए का नुकसान हो गया। आग लगने का कारण शॉट […]

Advertisement
Fire: हाट बाजार के फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग, जलकर राख हुआ लाखों का सामान

Pooja Pal

  • November 26, 2024 5:57 am IST, Updated 4 hours ago

पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक हादसा हो गया है। जहां एक फर्नीचर की दुकान में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते दुकान में रखे सारे फर्नीचर धू-धूकर जलने लगे। सारा कीमती फर्नीचर जलकर राख हो गया। इस आग से 20 लाख रुपए का नुकसान हो गया। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।

घटना हाट बाजार में घटी

यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र हाट बाजार के पास की बताई जा रही हैं। इस घटना का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि देर शाम को अचानक ही देखा कि हॉट बाजार के पास धमाके जैसी आवाज आ रही है। जिसके बाद मौके पर ग्रामीण और हम सब लोग दौड़कर वहां पहुंचे तो देखा कि हाट बाजार के एक फर्नीचर की दुकान में आग लग गई है। हाट बाजार घटना के दिन बंद था। वहीं आग लगने के दौरान वहां मौजूद लोग आग को बुझाने के लिए इधर-उधर भागते हुए पानी फेकते नजर आए।

मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी संघर्ष किया,लेकिन आग इतनी भीषण थी कि आग कम होने की जगह बढ़ती ही चली जा रही थी। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस और दमकल की गाड़िया पहुंची। दमकल की गाड़ियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। बाजार बंद होने के मौके पर भीड़ कम थी। अगर वहीं बाजार खुला होता तो हादसा बड़ा हो सकता था।

Advertisement