‘अपनी कोई क्रेडिबिलिटी नहीं…’ , ललन सिंह के बयान पर तेजस्वी यादव ने कह दी बड़ी बात

पटना: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के उस बयान पर जवाबी हमला बोला है जिसमें उन्होंने यह कहा है कि अल्पसंख्यक समुदाय नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को वोट नहीं देते हैं. आज सोमवार को मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि छोड़िए ललन सिंह की बात, […]

Advertisement
‘अपनी कोई क्रेडिबिलिटी नहीं…’ , ललन सिंह के बयान पर तेजस्वी यादव ने कह दी बड़ी बात

Shivangi Shandilya

  • November 25, 2024 9:31 am IST, Updated 5 hours ago

पटना: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के उस बयान पर जवाबी हमला बोला है जिसमें उन्होंने यह कहा है कि अल्पसंख्यक समुदाय नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को वोट नहीं देते हैं. आज सोमवार को मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि छोड़िए ललन सिंह की बात, हम लोगों के साथ थे तो प्रधानमंत्री और अमित शाह को क्या-क्या बोलते थे. इधर हैं तो इधर की बात करेंगे उधर हैं तो इधर की बात करेंगे. उनकी अपनी कोई क्रेडिबिलिटी नहीं है.

पुलिस को क्रिमिनल बनाने में बीजेपी का हाथ- तेजस्वी

दूसरी तरफ यूपी के संभल मामले में तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा का काम देखिये। यूपी में क्या हो रहा है .आज खुलेआम पुलिस को क्रिमिनल बनाया गया है। पुलिस का दुरुपयोग कर रहे हैं। कोई देखने टोकने वाला नहीं है। इस दौरान आगे कहा पुलिस का काम है कानून-व्यवस्था संभालना लेकिन बीजेपी जिस तरीके से पुलिस का दुरुपयोग कर रही है उससे पुलिस को क्रिमिनल बना दिया गया है.

बिहार में हिंसा हुई तो राजद चुप नहीं बैठेगी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि ये लोग पूरे देश में दंगा कराना चाहते हैं, लेकिन अगर बिहार में लोगों ने ऐसी कोशिश की तो हम चुप बैठने वाले नहीं हैं.

Advertisement