Conference: कार्यकर्ता सम्मेलन में भड़के प्रशांत किशोर, नेता से कहा आपकों बोलने की इजाजत किसने दी

पटना। मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के चंद्रहट्टी में बीते दिन जनसुराज की ओर से तिरहुत क्षेत्र में जनसुराज कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर भी मौके पर पहुंचे थे।  इस बीच एक बैठक के दौरान प्रशांत किशोर एक बार फिर गुस्से में आ गए और एक कार्यकर्ता […]

Advertisement
Conference: कार्यकर्ता सम्मेलन में भड़के प्रशांत किशोर, नेता से कहा आपकों बोलने की इजाजत किसने दी

Pooja Pal

  • November 23, 2024 4:12 am IST, Updated 8 hours ago

पटना। मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के चंद्रहट्टी में बीते दिन जनसुराज की ओर से तिरहुत क्षेत्र में जनसुराज कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर भी मौके पर पहुंचे थे।  इस बीच एक बैठक के दौरान प्रशांत किशोर एक बार फिर गुस्से में आ गए और एक कार्यकर्ता पर बरस पड़े।

कार्यक्रम के दौरान गुस्साए पीके

 तिरहुत स्नातक उपचुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था।  इस दौरान अचानक जनसुराज के ही एक नेता कुछ कहना चाह रहे थे तभी प्रशांत किशोर ने उन्हें मना कर दिया, जबकि वो अपनी बातों को लगातार रखते जा रहे थे, जिसका प्रशांत किशोर विरोध कर रहे थे।  इसके बाद प्रशांत किशोर गुस्से में आ गए। गुस्से में आकर उन्होंने कहा कि बैठ जाओ, इसे आरजेडी मत बनाओ।  वो नेता अपनी बातों को बोलते जा रहे था जबकि पीके उसे चुप करवा रहे थे।  इस दौरान पीके का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया।  

गुड्डू नेता की बात सुनने से किया इंकार

मुजफ्फरपुर जनसुराज के सचिव मो. जावेद अख्तर उर्फ गुड्डू इस कार्यक्रम के दौरान प्रशांत किशोर को पार्टी में चल रही कुछ बातों के बारे में बताना चाह रहे थे। वहीं सार्वजनिक रूप से शायद प्रशांत किशोर इससे सुनने के मूड में नहीं थे। वहीं गुड्डू नेता आरजेडी से जनसुराज में आए थे।  मुजफ्फरपुर के पूर्व पार्षद मो. जावेद उर्फ़ गुड्डू ने बताया कि मुजफ्फरपुर में पार्टी के कई नेता जुड़े और कई हट गए है।  इसकी मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है। वह इसके लेकर सुझाव दे रहे थे कि उन्होंने सुनने से साफ इंकार कर दिया।

इसे आरजेडी मत बनाइए

कार्यक्रम के दौरान साफ देखा जा सकता है कि मो. जावेद अपनी बात बताने पर अड़े हुए लेकिन प्रशांत किशोर उनकी बात को सुनना नहीं चाह रहे हैं।  इतना ही नहीं आस- पास मौजूद कई नेता मो. जावेद को जबरन वहां से उठाने की कोशिश कर रहे है, लेकिन वह हर हाल में अपनी बातों को बताना चाह रहे हैं।  इसके बाद प्रशांत किशोर ने उन्हें बाहर जाने को कहा दिया।  साथ ही कहा कि यहां अनुशासनहीनता नहीं चलेगी, इसे आरजेडी नहीं बनाइए।  आपको बोलने की इजाजत किसने दी है।

Advertisement