बिहार पुलिस सिपाही परीक्षा के लिए फिजिकल टेस्ट की तारीखों का ऐलान, जानें एग्जाम से जुड़ी सारी जानकारी

पटना: बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट की डेट सामने आ गई है. फिजिकल टेस्ट करीब तीन माह तक चलेगा. आज गुरुवार (21 नवंबर) को अपर पुलिस महानिदेशक सह केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी. बताया गया कि फिजिकल टेस्ट 9 दिसंबर से 10 मार्च तक होगा. […]

Advertisement
बिहार पुलिस सिपाही परीक्षा के लिए फिजिकल टेस्ट की तारीखों का ऐलान, जानें एग्जाम से जुड़ी सारी जानकारी

Shivangi Shandilya

  • November 21, 2024 8:10 am IST, Updated 7 hours ago

पटना: बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट की डेट सामने आ गई है. फिजिकल टेस्ट करीब तीन माह तक चलेगा. आज गुरुवार (21 नवंबर) को अपर पुलिस महानिदेशक सह केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी. बताया गया कि फिजिकल टेस्ट 9 दिसंबर से 10 मार्च तक होगा.

टेस्ट के लिए 1,07,079 अभ्यर्थियों का चयन

बता दें कि फिजिकल टेस्ट के लिए 1,07,079 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. आज (गुरुवार) दोपहर 12 बजे से अभ्यर्थी केंद्रीय चयन पर्षद की वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अहम बात है कि फिजिकल टेस्ट में आरक्षण का दायरा सिर्फ बिहार के अभ्यर्थियों के लिए होगा. वहीं गर्भवती या बीमार महिला-पुरुष अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में शामिल नहीं होते हैं तो उन्हें पुनः मौका नहीं दिया जाएगा.

आधिकारिक वेबसाइट पर देखें जानकारी

अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट से जुड़ी जानकारी विभाग की वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in पर देख सकते हैं. बताया गया है कि परीक्षा की कार्यवाही वरीय पुलिस पदाधिकारियों की निगरानी में होगी, जिसके लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रतिनियुक्ति की जायेगी.

मेल कैंडिडेट्स अधिक

वहीं इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी की संख्या 1,07,079 है, जिनमें पुरुष 67,518 और महिलाएं 39,550 हैं। ट्रांसजेंडरों की संख्या 11 है। इनमें 485 होम गार्ड अभ्यर्थी और 433 स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित भी शामिल हैं।

फिजिकल टेस्ट पास होने के कंडीशन

शारीरिक दक्षता के लिए दौड़, गोला फेंक और ऊंची कूद की परीक्षा होगी। महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई और वजन पुरुषों की ऊंचाई और छाती के माप के साथ मापा जाएगा। सब में पास होना जरुरी है. प्रत्येक दिन 1600 पुरुष अभ्यर्थी और 1400 महिला अभ्यर्थियों को इस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.

Advertisement