Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • बेगूसराय में दबंगों ने दिखाई दबंगई, तिलक समारोह में युवक की ले ली जान

बेगूसराय में दबंगों ने दिखाई दबंगई, तिलक समारोह में युवक की ले ली जान

पटना: बिहार के बेगुसराय में एक बार फिर दबंगों का बोलबाला देखने को मिला, जहां बुधवार को दबंगों ने तिलक समारोह में घुसकर जमकर उत्पात मचाया. जब पीड़ित परिवार ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने गुस्से में आकर एक युवक की ईंट-पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद आसपास के इलाके […]

Advertisement
  • November 21, 2024 8:05 am IST, Updated 11 months ago

पटना: बिहार के बेगुसराय में एक बार फिर दबंगों का बोलबाला देखने को मिला, जहां बुधवार को दबंगों ने तिलक समारोह में घुसकर जमकर उत्पात मचाया. जब पीड़ित परिवार ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने गुस्से में आकर एक युवक की ईंट-पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैली हुई है. वहीं मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बछवारा थाना क्षेत्र की घटना

यह पूरी घटना बेगुसराय के बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा पंचायत 1 की है. मृतक की पहचान गांव में रहने वाले रंजीत राय के बेटे मनीष कुमार के तौर पर हुई है। इस घटना को लेकर मृतक के पिता का कहना है कि बुधवार को मेरे भतीजे का तिलक समारोह चल रहा था, तभी गांव के ही रहने वाले दो युवकों ने मेरे बेटे के साथ गाली गलौज करने लगा। इस दौरान इसका विरोध करने पर उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी।

मेरे बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी- मृतक के पिता

मृतक के पिता ने आगे कहा कि जब हमारी तरफ से दबंगों की हुड़दंगई का विरोध किया गया तो उन्होंने पथरबाजी शुरू कर दी और मेरे बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। मौत के बाद शादी की खुशिया गम में बदल गई है। मौके पर पुलिस पहुंचकर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है और मामले में आगे की पूछताछ कर रही है।

मामले को लेकर थाना अध्यक्ष ने कहा

इस घटना के संबंध में बछवाड़ा थाना अध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि बीती रात आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई और इस मारपीट में एक युवक घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्होंने आगे बताया कि मृतक मनीष कंपटीशन का तैयारी कर रहा था.


Advertisement