पटना: बिहार में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने की तैयारी शुरू हो गई है. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कल यानी बुधवार से प्रदेश के हर जिले में अभियान चलाया जाएगा. 12 दिसंबर तक बनाया जाएगा कार्ड बता दें कि यह अभियान […]
पटना: बिहार में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने की तैयारी शुरू हो गई है. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कल यानी बुधवार से प्रदेश के हर जिले में अभियान चलाया जाएगा.
बता दें कि यह अभियान 12 दिसंबर तक चलेगा। हालांकि, यह केवल 70 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए बनाया गया है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी जिलों में कैंप लगाने के लिए जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है.
अपर मुख्य सचिव की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि 29 अक्टूबर से 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग नागरिकों को, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा. राज्य की नीतीश सरकार ने इसके लिए 20 नवंबर से 12 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है.
इस अभियान के लिए जिलेवार कार्ड बनाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है. सभी जिलों में कार्ड बनाना है तो सभी जगह कैंप भी लगाये जायेंगे. राज्य के सभी सार्वजनिक वितरण दुकानों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे। पंचायत सरकार भवन, प्रखंड कार्यालय, समाहरणालय में पूर्ण रूप से समर्पित काउंटर बनाने के अलावा सभी प्रमुख पार्कों और प्रभात फेरी स्थलों पर शिविर लगाये जायेंगे ताकि लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके.
बता दें कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के बाद देश के किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते है. ऐसे में जिन लोगों के पास यह कार्ड होता है उन्हें इलाज में सुविधा मिलती है.