पटना। बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। बेलागंज, तरारी, रामगढ़ और इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है। बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में 12 लाख से ज्यादा वोटर्स केवल एक साल के लिए 4 विधायक चुनेंगे, जिसके लिए 38 उम्मीदवारों चुनावी मैदान में उतरे है।
9.45 प्रतिशत वोटिंग हुई
सुबह 9 बजे तक इन चारों विधानसभा में कुल 9.54 फीसदी वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा रामगढ़ में 11.35% वोटिंग हुई है। गया के नक्सल प्रभावित क्षेत्र इमामगंज में सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए है। यहां 346 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें से 320 अति संवेदनशील बूथ हैं। इन बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतगणना होगी। केवल 26 बूथ पर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। इन 4 सीटों में से 3 पर पिछली बार महागठबंधन का प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी।
38 प्रत्याशई चुनाव में उतरें
वहीं इमामगंज से केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी विधायक थे। चारों ही सीटों पर पूर्व सीएम मांझी समेत कई वरिष्ठ नेता के बेटा-बहू चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरे थे। साल 2025 में विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में इन चार सीटों के उपचुनाव को सेमीफाइनल या लिटमस टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है। बताया दें कि सेमीफाइनल के लिटमस टेस्ट में एनडीए और इंडिया गठबंधन ने अपना पूरा दमखम लगा दिया है। इन चार सीटों पर कुल 38 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे गए हैं, जिनमें से 33 पुरुष और 5 महिलाओं को प्रत्याशी चुना गया है।