Court: कोर्ट परिसर बना अखाड़ा, बाप-बेटे ने मिलकर महिला को पीटा

पटना। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें दिख रहा है कि एक वकील स्केल से महिला की पिटाई कर रहा है। यह वीडियो बिहार के कटिहार में स्थित काला कोर्ट परिसर का है। जानकारी के मुताबिक गलती से एक वकील महिला से टच हो गया। वकील के साथ अभद्रता […]

Advertisement
Court: कोर्ट परिसर बना अखाड़ा, बाप-बेटे ने मिलकर महिला को पीटा

Pooja Pal

  • November 2, 2024 7:58 am IST, Updated 3 weeks ago

पटना। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें दिख रहा है कि एक वकील स्केल से महिला की पिटाई कर रहा है। यह वीडियो बिहार के कटिहार में स्थित काला कोर्ट परिसर का है। जानकारी के मुताबिक गलती से एक वकील महिला से टच हो गया।

वकील के साथ अभद्रता की

जिस पर महिला ने वकील से अभद्रता की और उसे गंदी-गंदी गालियां दी। जिसके बाद वकील और महिला में हाथापाई शुरू हो गई। वहीं हाथापाई के दौरान महिला ने वकील को धक्का दिया और वकील नीचे गिर गया। जिसके बाद वकील के बेटे ने महिला की जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो कटिहार डीसीएलआर कोर्ट से सामने आया है। जहां एक वकील बाप और बेटे ने मिलकर किसी बात को लेकर हुई बहस के चलते महिला की जमकर पिटाई कर दी।

महिला की पहचान हुई

पीट रही महिला की पहचान रीना साह के रूप में हुई है, जो कटिहार कोर्ट में अधिवक्ताओं के साथ हेल्पर का काम करती है। रीना डीसीएलआर कोर्ट गई थी, इसी दौरान पहले से मौजूद अधिवक्ता रामस्वरूप यादव से गलती से टच हो गई। जिसके लिए अधिवक्ता रामस्वरूप यादव ने माफी भी मांगी, लेकिन रीना फट पड़ी और गाली गलौज के साथ 2-3 चप्पल मारने लगी। लोगों के सामने कार्यालय में ही चप्पल से मारने के बाद अधिवक्ता रामस्वरूप यादव भी गुस्सा गए। वकील राम स्वरूप यादव ने भी आक्रोशित होकर महिला को पीटना शुरू कर दिया।

लोग बीच-बचाव करने आए

परिसर के पास खड़े कुछ लोग बीच- बचाव करने लगे। इसी दौरान अधिवक्ता रामस्वरूप यादव को महिला ने धक्का दे दिया। जिससे वह गिर पड़े तब तक अधिवक्ता रामस्वरूप यादव के बेटे कुंदन कुमार वहां पहुंच गएऔर महिला को पीटने लगे।

Advertisement