Wednesday, October 30, 2024

Politics: दिवाली के मौके पर गरमाई सियासत, मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने दिया विवादित बयान

भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल में इस साल हिन्दू धर्म के सबसे बड़े त्योहार पर धर्म की सियासत गरमा हुई है। बीते दिन बजरंग दल ने भोपाल के प्रमुख बाजारों में होर्डिंग बैनर लगाकर हिंदू दुकानदारों से ही सामान खरीदने की अपील की। अब इसी कड़ी में संस्कृति बचाओ मंच ने भी भोपाल में पोस्टर, पैंम्प्लेट और स्टिकर आदि लगाकर ग्राहकों से एक और चीज की अपील की है।

अपनों की खरीद से दीवाली मनाएं

संस्कृति बचाओ मंच के पोस्टरों पर लिखा है, ‘मैं सनातनी हूं। दीपावली का सारा सामान अपने धर्म के लोगों से खरीदें। ‘ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि पोस्टर लगाकर सनातनियों से अपील की जा रही है। आप सामान उन्हीं दुकानदारों से ही खरीदें, जो अपने घर जाकर दीवाली मना सके। वहीं मंगलवार को बजरंग कार्यकर्ताओं द्वार भोपाल के अलग-अलग बाजारों में पोस्टर लगाए थे। पोस्टर में लिखा था, ‘अपना त्योहार, अपनों से व्यवहार। दीपावली की खरीदारी अपनों से करें, जो आपकी खरीदी से दीवाली मना सकें।

नेताओं के इशारे पर काम करते है

वहीं संस्कृति विचार मंच द्वारा स्टिकर और बैनर लगाने को काग्रेंस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने ‘शर्मनाक’ बताया है। उन्होंने कहा, “सब जानते हैं संस्कृति बचाओ मंच कुछ और नहीं बीजेपी से संबंधित संगठन है। इसके कार्यकर्ता बीजेपी पार्टी के नेताओं के इशारे पर काम करते हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news