लैंड फॉर जॉब मामले में बीजेपी ने कहा- करोड़ों की संपत्ति के मालिक कैसे बने?

पटना: लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में सरकारी एजेंसियों के शिकंजे के बीच अब भारतीय जनता पार्टी ने भी तेजस्वी यादव और लालू परिवार पर निशाना साधा है. शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने घोटाले से जुड़े सवाल पूछते हुए लालू परिवार को कटघरे में खड़ा किया. दिल्ली […]

Advertisement
लैंड फॉर जॉब मामले में बीजेपी ने कहा- करोड़ों की संपत्ति के मालिक कैसे बने?

Prince Singh

  • March 18, 2023 3:00 pm IST, Updated 2 years ago

पटना: लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में सरकारी एजेंसियों के शिकंजे के बीच अब भारतीय जनता पार्टी ने भी तेजस्वी यादव और लालू परिवार पर निशाना साधा है. शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने घोटाले से जुड़े सवाल पूछते हुए लालू परिवार को कटघरे में खड़ा किया.

दिल्ली आवास के बदले रेलवे में नौकरी

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कहा कि दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित लालू परिवार की चार मंजिला मकान कीमत 150 करोड़ बताई. इस मामले में सुशील मोदी ने कहा कि दिल्ली स्थित वो मकान M K INFO SYSTEMS PRIVATE LIMITED के नाम पर रजिस्टर्ड है. उन्होंने कहा कि इसी मकान के लिए पटना के हजारी राय ने सेल डीड के तहत 9527 वर्ग फुट के इस जमीन के लिए 10 लाख 83 हजार कैश में भुगतान किए थे, जिसके एवज में उनके दो भतीजों को रेलवे में नौकरी दी थी.

साल 2014 में मालिक बन गए

सुशील मोदी ने कहा कि साल 2014 में इस कंपनी के मालिक राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव बन गए थे. उन्होंने कहा कि इस कंपनी के 100 फीसद शेयर राबड़ी देवी के पास हैं, जबकि इस कंपनी की डायरेक्टर रागिनी यादव हैं.

राबड़ी देवी ने दिया था लोन

इस कंपनी के बारे में उन्होंने बताते हुए कहा कि राबड़ी देवी के कार्यकाल के दौरान अमित कात्याल नाम के एक व्यक्ति की कंपनी ICEBERG INDUSTRIES ने बिहटा में बिहटा में शराब की फैक्ट्री लगाई. इस परिवार में लालू परिवार के लोग भी डायरेक्टर की भूमिका में थे. इसके बाद साल 2018 में राबड़ी देवी ने इस कंपनी को 1 करोड़ 54 लाख का लोन दिया. लोन देने के बाद तेजस्वी यादव A.K. INFO के माध्यम से करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन बैठे.

Advertisement