Tuesday, October 22, 2024

Bihar News: बिहार में इन नेताओं की बढ़ी सुरक्षा, मिली Y+ सिक्योरिटी

पटना: बिहार में चार नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस संबंध में बिहार सरकार के गृह विभाग की तरफ से पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा गया है. बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, सांसद प्रदीप कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह और जेडीयू MLC संजय कुमार सिंह की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

नंद किशोर यादव को Y+ सुरक्षा

बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. साथ ही नीरज कुमार सिंह को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. इसके अलावा अररिया लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रदीप कुमार सिंह को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है. वहीं बिहार विधान परिषद सदस्य संजय कुमार सिंह को भी वाई श्रेणी सुरक्षा मिली है.

राज्य विधानसभा की बैठक में हुआ था फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य विधानसभा की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह, अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह और बिहार विधान परिषद सदस्य संजय सिंह और सांसद प्रदीप की सुरक्षा बढ़ाने की बात हुई थी।

इन नेताओं को मिली थी Z श्रेणी सुरक्षा

इससे पहले जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को Z श्रेणी, मंत्री लेसी सिंह को जेड श्रेणी और हम विधायक अनिल कुमार को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी. इनके अलावा भारतीय जनता पार्टी के विधायक तारकिशोर प्रसाद, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और कई अन्य नेताओं की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news