Friday, September 20, 2024

बिहार : दो दिवसीय सीमांचल दौरे पर असदुद्दीन ओवैसी, क्या राजद से लेंगे बदला?

पटना: AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी फिलहाल दो दिवसीय बिहार के सीमांचल दौरे पर हैं. आज अमौर में ओवैसी पदयात्रा करने वाले हैं. पदयात्रा के बाद ओवैसी रसेली घाट व खाडी घाट पर जनसभा भी करने वाले हैं. बता दें कि बिहार के राजनीति में ओवैसी के एंट्री से राजद और कांग्रेस के वोट बैंक पर जरुर असर पड़ेगा. बता दें कि ओवैसी की एंट्री से सीमांचल में सियासी गर्मी बढ़ चुकी है.

जनसभा करेंगे ओवैसी

अपने दो दिवसीय पद यात्रा के दौरान एआइएमआइएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी अमौर में पदयात्रा के साथ रसेली घाट व खाडी घाट पर जनसभा करेंगे. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ओवैसी मुसलमानों की हक हकूक की लड़ाई के साथ-साथ सीमांचल डेवलपमेंट फंड सहित सीमांचल के लिए भी अलग मांग करने वाले हैं.

विधायकों को किया था शामिल

बता दें कि गृहमंत्री के दौरे के बाद बिहार के पूर्णिया में महागठबंधन ने जनसभा की थी. इस रैली के दैरान मुख्यमंचत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जमकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम पर निशाना साधा था. साथ ही राजद ने एआइएमआइएम के कई विधायकों को अपने साथ मिला लिया था. इस मामले के बाद लाजिम है कि ओवैसी भी राजद और महागठबंधन पर निशाना साधें.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news