पटना: केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास गुट) के चीफ चिराग पासवान की सुरक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से उन्हें CRPF की Z कैटेगरी की सुरक्षा मिली है. (Chirag Paswan) पहले चिराग पासवान की सुरक्षा में SSB के कमांडो की तैनाती थी. हालांकि, यह बदलाव IB की थ्रेट रिपोर्ट […]
पटना: केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास गुट) के चीफ चिराग पासवान की सुरक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से उन्हें CRPF की Z कैटेगरी की सुरक्षा मिली है. (Chirag Paswan) पहले चिराग पासवान की सुरक्षा में SSB के कमांडो की तैनाती थी. हालांकि, यह बदलाव IB की थ्रेट रिपोर्ट के बाद हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चिराग पासवान की सुरक्षा में Z श्रेणी के तहत कुल 33 सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे. इनके साथ ही 10 सशस्त्र स्टैटिक गार्ड भी उनके घर पर रहेंगे. (Chirag Paswan) इसके अलावा 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में 12 सशस्त्र एस्कॉर्ट कमांडो, वॉचर्स शिफ्ट में 2 कमांडो और 3 प्रशिक्षित ड्राइवर चौबीसों घंटे मौजूद रहेंगे।