पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15027 मौर्य एक्सप्रेस के ए-वन कोच से कोकीन और टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद की है. इस मामले में ए-वन कोच अटेंडेंट धनंजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. शुरुआती पूछताछ के बाद उसे सोनपुर स्थित रेलवे कोर्ट में पेश कर […]
पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15027 मौर्य एक्सप्रेस के ए-वन कोच से कोकीन और टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद की है. इस मामले में ए-वन कोच अटेंडेंट धनंजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. शुरुआती पूछताछ के बाद उसे सोनपुर स्थित रेलवे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
बता दें कि धनंजय के पास से एक मोबाइल फोन और कोच अटेंडेंट का कार्ड मिला। उसके मुताबिक वह आरा के तरारी थाना क्षेत्र के बरसी धनगांव का रहने वाला है. इसकी पुष्टि मुजफ्फरपुर रेल थाना इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने की है. उन्होंने बताया है कि आगे की कार्रवाई जारी है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांजे की खेप को लेकर ट्रेन में छापेमारी करने गई मुजफ्फरपुर पुलिस को छापेमारी में कोकीन मिली. यह पहला मामला है जब मुजफ्फरपुर जंक्शन पर चलती ट्रेन से किसी एजेंसी द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में कोकीन जब्त की गई है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 12 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है. इससे पहले जंक्शन पर सोना, चांदी, गांजा, विदेशी सिगरेट, सुपारी आदि जब्त की जा चुकी है। शराब बरामदगी अब पुलिसिया कार्रवाई का नियमित हिस्सा बन गयी है.
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जब पुलिस ने उसके कोच की तलाशी लेनी शुरू की तो वह घबरा गया. पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी. जिस पर उसने कंबल और चादर के बीच से कोकीन का पैकेट निकाला और पुलिस को सौंप दिया।