पटना: जैसे-जैसे झारखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. बीजेपी के सहयोगी दल लगातार अपने लिए सीटें मांग रहे हैं. हालांकि, बीजेपी ने पहले ही अपने सहयोगियों को साफ कह दिया है कि पार्टी झारखंड में जेडीयू और आजसू के अलावा किसी से गठबंधन नहीं करेगी.
चिराग के बाद मांझी ने अटकलें की तेज
इसके बावजूद बिहार के सहयोगी दल बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं होने की स्थिति में अपने दम पर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग न सिर्फ झारखंड में अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. दरअसल, उन्होंने चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया है. इसी कड़ी में अब केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी झारखंड की 10 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
10 सीटों पर चुनाव लड़ने की कोशिश
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आज गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने हाल ही में चतरा में बैठक की है और वहां हमने घोषणा की है कि हम 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की कोशिश करेंगे. चूंकि हम एनडीए में हैं, इसलिए चर्चा चल रही है कि हमें जो भी सीट मिलेगी, हम चुनाव लड़ेंगे.
बीजेपी दो पार्टी के आलावा किसी के साथ नहीं करेगी गठबंधन
अगर हमें सीट नहीं भी मिली तो हम चुनाव जरूर लड़ेंगे. बता दें कि बीजेपी पहले ही अपने सहयोगियों को साफ कह चुकी है कि पार्टी झारखंड में जेडीयू और आजसू के अलावा किसी से गठबंधन नहीं करेगी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या हम झारखंड में चुनाव लड़कर बीजेपी को झटका देने की तैयारी में हैं.