तेजस्वी यादव पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट, की सीबीआई की समन रद्द करने की मांग

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है. तेजस्वी यादव ने सीबीआई द्वारा जारी समन पर रोक या उसे रद्द करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. लालू-राबड़ी से भी हो चुकी है पूछताछ बता दें कि […]

Advertisement
तेजस्वी यादव पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट, की सीबीआई की समन रद्द करने की मांग

Prince Singh

  • March 15, 2023 4:34 pm IST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है. तेजस्वी यादव ने सीबीआई द्वारा जारी समन पर रोक या उसे रद्द करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

लालू-राबड़ी से भी हो चुकी है पूछताछ

बता दें कि नौकरी के बदले जमीन मामले में तेजस्वी यादव तीसरी बार केंद्रीय जांच एजेंसी यानी सीबीआई की पूछताछ में शामिल नहीं हुए हैं. 4 मार्च और 11 मार्च को पूछताछ के दौरान पेश ना होने के कारण सीबीआई ने बीते मंगलवार को पेश होने के लिए नोटिस दिया था. बता दें कि हाल ही में केंद्रीय जांच एजेंसी ने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से पटना में पूछताछ की थी.

Advertisement