Advertisement
  • होम
  • Uncategorized
  • Pappu Yadav: पप्पू यादव के पिता ने आज एम्स में ली अंतिम सांस,भावुक होकर लिखा,”मेरी ताकत के स्रोत मेरे पिता नहीं रहे…”

Pappu Yadav: पप्पू यादव के पिता ने आज एम्स में ली अंतिम सांस,भावुक होकर लिखा,”मेरी ताकत के स्रोत मेरे पिता नहीं रहे…”

पटना: सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव का आज निधन हो गया है. मंगलवार सुबह करीब 6 बजे उन्होंने पटना एम्स में अंतिम सांस ली. इसकी जानकारी खुद पप्पू यादव ने एक्स पर साझा की. उनके पिता चंद्र नारायण यादव (83) पिछले दो साल से बीमार थे. कई सालों से थे बीमार बता […]

Advertisement
  • September 17, 2024 5:43 am IST, Updated 12 months ago

पटना: सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव का आज निधन हो गया है. मंगलवार सुबह करीब 6 बजे उन्होंने पटना एम्स में अंतिम सांस ली. इसकी जानकारी खुद पप्पू यादव ने एक्स पर साझा की. उनके पिता चंद्र नारायण यादव (83) पिछले दो साल से बीमार थे.

कई सालों से थे बीमार

बता दें कि सांसद के पिता को चलने में भी दिक्कत हो रही थी. पिता के निधन पर पप्पू यादव ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, मेरे निर्माता, आदर्श, मेरे विचारों का केंद्र, मेरी प्रेरणा का स्रोत, मेरे मार्गदर्शक, मेरी ताकत का स्रोत, मेरे पिता नहीं रहे! पापा, आपके बिना मैं कुछ भी नहीं!’

एम्स की तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर पटना एम्स की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि पापा नहीं रहे. इस पोस्ट के पास उनके समर्थक लगातार शोक संदेश पोस्ट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि आज पप्पू यादव अपने पिता के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए मधेपुरा के खुर्दा स्थित अपने पैतृक घर ले जाएंगे. इसके बाद दाह संस्कार किया जाएगा. इस दुखद घटना के बाद पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है.

पीछे छोड़ गए परिवार

बता दें कि पप्पू यादव के साथ उनकी मां शांति प्रिया, उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन, बेटा सार्थक रंजन, बेटी प्रकृति रंजन, बहन डॉ अनिता रंजन (ब्लॉक प्रमुख), उनके पति डॉ जितेंद्र सिंह यादव और परिवार के अन्य सदस्य पटना एम्स में हैं। , इस कठिन समय में उपस्थित रहें. वहीं चंद्र नारायण प्रसाद अपने पीछे एक बेटा, एक बेटी , एक पोता, परिवार के अन्य सदस्यों को छोड़ गए हैं।

एक्स पर दी थी जानकारी

पप्पू यादव के पिता को 3 सितंबर को पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिर 8 सितंबर को पप्पू यादव बेहतर इलाज के लिए अपने पिता के साथ पटना एम्स आये. उन्होंने यह जानकारी 9 सितंबर को दी थी. पप्पू यादव ने लिखा था, ‘मेरे पिता का इलाज पटना एम्स में चल रहा है. कल ही वे उन्हें पूर्णिया से पटना एम्स लाए थे. मैंने सार्वजनिक सेवा की सभी जिम्मेदारियां अपने सहयोगियों को सौंप दी हैं और अपने पिता की सेवा के लिए पटना में हूं। वह न केवल मेरे निर्माता हैं बल्कि मेरी विचारधारा और दर्शन के भी निर्माता हैं, उनकी उपस्थिति मेरी सर्वोच्च शक्ति है।

Tags


Advertisement