Bihar Politics: लालू यादव की पार्टी ने निकाला ‘राजभवन मार्च’, राजद विधायक बोले- विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा

0
82

पटना: इन दिनों बिहार की राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ी हुई है. इस बीच अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी दल RJD लगातार प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश सरकार पर हमलावर है. वहीं, इसको लेकर राजद का राजधानी पटना में राजभवन मार्च शुरू हुआ है. राजद के पार्टी दफ्तर से यह मार्च शुरू हुआ है. काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, प्रमुख नेता मार्च में मौजूद हैं. इस दौरान इनकम टैक्स गोलंबर पर बैरिकेडिंग कर इन्हे रोका गया है. वहीं इस मार्च में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूद नहीं हैं.

राजद विधायक वीरेंद्र ने कही ये बात

इस मार्च को लेकर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार से गृह विभाग नहीं संभल रहा है, कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. एक के बाद एक बड़ी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. बदमाश खुलेआम घूम रहे हैं, उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं है। आम लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. लोग दहशत में हैं. हम राज्यपाल से मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं, लेकिन रोका जा रहा है. विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है.

एक्स पर लगातार उठा रहे सरकार के खिलाफ सवाल

बता दें कि राजद कई मुद्दों पर प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोल रही है. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और क्राइम को लेकर राजद नेता सरकार पर कई सावल भी उठा रहे हैं. इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने सोशल मीडिया पर लगातार क्राइम बुलेटिन भी पोस्ट कर रहे हैं. यानी राजद इन दिनों क्राइम के मुद्दे पर खूब सियासी कार्ड खेल रही है।