Vande Bharat Express: गया को मिली 2 और वंदे भारत, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, जानिए रूट और डिटेल्स

पटना: वंदे भारत एक्सप्रेस पहली बार गया जंक्शन से शुरू की गई थी. गया-हावड़ा वंदे भारत और वाराणसी-देवघर वंदे भारत का उद्घाटन रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 6 पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय […]

Advertisement
Vande Bharat Express: गया को मिली 2 और वंदे भारत, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, जानिए रूट और डिटेल्स

Shivangi Shandilya

  • September 15, 2024 8:03 am IST, Updated 2 months ago

पटना: वंदे भारत एक्सप्रेस पहली बार गया जंक्शन से शुरू की गई थी. गया-हावड़ा वंदे भारत और वाराणसी-देवघर वंदे भारत का उद्घाटन रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 6 पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रेम कुमार सहित कई नेता और रेलवे अधिकारी मौजूद थे.

गया से कुल 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेंगी

इसके अलावा गया जंक्शन से पहले से ही पटना-रांची वंदे भारत और रांची-वाराणसी वंदे भारत का परिचालन हो रहा है. वहीं, आज पटना-टाटा वंदे भारत का भी आज श्री गणेश किया गया है. गया जंक्शन से कुल 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी.

गुरुवार को नहीं चलेगी ये ट्रेन

सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि 18 सितंबर से ट्रेन संख्या 22303/22304 हावड़ा-गया हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का परिचालन नियमित रूप से किया जायेगा. यह ट्रेन गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन गया और हावड़ा से चलेगी और दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, पारसनाथ, कोडरमा रुकते हुए गया पहुंचेगी।

ट्रेन 16 सितंबर से नियमित रूप से संचालित होगी

वहीं, ट्रेन संख्या 22500/22499 वाराणसी-देवघर वाराणसी वंदे भारत ट्रेन 16 सितंबर से नियमित रूप से संचालित होगी। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी, जो वाराणसी से डीडीयू, सासाराम, गया, नवादा, किऊल, जेसीडीह, देवघर पहुंचेगी. बता दें कि रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गया और हावड़ा के बीच आधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाओं वाली हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है.

पीएम ने आज 6 नई ट्रेनों का किया शुभारंभ

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को छह नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इन ट्रेनों के संचालन से सुरक्षित यात्रा और यात्रियों के लिए सुविधाएं भी काफी बढ़ेगी. रेल मंत्रालय ने यह जानकारी दी. रेल मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि नई वंदे भारत ट्रेन के संचालन से इनकी संख्या 54 से बढ़कर अब 60 हो जाएगी.

Advertisement