पटना: मॉनसून जाने से पहले एक बार फिर प्रदेशभर में सक्रिय हो गया है. बिहार से जाने से पहले मानसून बिहार को तबाह करने वाला है. प्रदेश में कमजोर पड़ा मानसून एक बार फिर से अलर्ट हो चुका है. वहीं बंगाल के तटीय क्षेत्रों में आगामी दिन शनिवार तक पहुंचने की आशंका है. शनिवार से बिहार में मौसम बदलने की मूड में है।
भीषण गर्मी से परेशान
मौसम विभाग ने बताया है कि शुक्रवार शाम से ही प्रदेश की जनता को भीषण गर्मी से राहत मिलने की पूरी उम्मीद है. बिहार की जनता इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. गर्मी और उमस से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. वहीं आईएमडी ने बिहार में मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है. आगामी दिन शनिवार को राजधानी पटना में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि कई जिलों में भीषण वर्षा की चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों में व्रजपात को लेकर भी अलर्ट रहने की अपील की गई है.
आगामी दिनों में तेज बारिश के आसार
IMD ने शनिवार को बिहार के 7 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जिलों में शामिल समस्तीपुर, भोजपुर, रोहतास, बेगूसराय, सीवान, बक्सर एवं कैमूर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. अरवल, गया, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं, राजधानी पटना, पूर्णिया, बेगूसराय, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी सहित कई जिलों में बारिश के साथ ठनके का भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि शनिवार से आगामी सात दिनों तक बारिश होने की संभावना है।