Thursday, September 19, 2024

Protest: विरोध प्रदर्शन का अनूठा तरीका, सड़कों पर हल जोतकर की धान की रोपाई

पटना। बिहार अपनी अच्छी सड़कों के लिए आज पूरी दुनिया में जाना जाता है, लेकिन बिहार में आज भी कुछ इलाकों में सड़क की स्थिति दयनीय है। गया जिले की एक ऐसी ही टूटी सड़क को सही कराने की मांग करते हुए लोगों ने धान के पौधे लगा कर अनूठा विरोध प्रदर्शन किया है।

सड़कों के गड्ढों में की रोपनी

इसकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। सामने आई तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि सड़क पर बने गड्ढों में पानी जमा है। जहां कुछ महिलाएं इसी पानी में धान की रोपनी कर रही हैं। इस दौरान सड़क को बैलों से जोता भी जा रहा है। जानकारी के मुताबिक गया के मौनपुर प्रखंड में लोगों ने अपना विरोध जताने के लिए अनूठे तरीके का इस्तेमाल किया है।

कई लोग हुए घायल

सड़कों पर पहले पुरुषों ने हल चलाया और फिर गांव की महिलाओं ने वहां पर धान की रोपनी की। मोहनपुर प्रखंड से जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर अवस्था में है। इस सड़क के निर्माण की मांग काफी दिनों से की जा रही थी, लेकिन मामले की कोई सुनवाई नहीं हुई। हालात इतने बेकार है कि इस सड़क पर पैदल चलना भी काफी मुश्किल हो गया है। आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं। अब तक इन हादसों में किसी की जान तो नहीं गई लेकिन कई लोग बुरी तरह से घायल हो चुके हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news