पटना : बिहार में पूर्वी मंत्री श्याम रजक की आज रविवार, 1 सितंबर को घर वापसी हुई है. उन्होंने जनता दल यूनाइटेड (JDU) का दामन थाम लिया है. राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा की मौजूदगी में उन्हें पार्टी ज्वाइन की. इससे पहले मंत्री श्याम रजक लालू यादव की पार्टी राजद में थे. 22 अगस्त को उन्होंने राजद का दामन छोड़ दिया था। JDU में उनकी यह दूसरी पारी है. (Bihar Poitics) पिछली बार भी वह RJD से सीधे JDU का दामन थामे थे और इस बार भी उन्होंने ठीक वैसा ही किया है।
श्याम रजक ने शायराना अंदाज में दिया था इस्तीफा
श्याम रजक ने 22 अगस्त को राजद के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने शायराना अंदाज में लिखा था, मुझे शतरंज का शौक नहीं था, इसलिए धोखा मिला… तुम मोहरे खेल रहे थे और मैं रिश्ते निभा रहा था .