पटना : शनिवार को बक्सर के नया भोजपुर थाना इलाके के चंदा गांव से पुलिस ने गुप्त जानकारी के अधार पर रेड करने पहुंची। जहां पुलिस की टीम को उनके घर पर मिनी गन फैक्ट्री का बसेरा मिला. मौके से प्रशासन ने काफी मात्रा में अर्ध निर्मित पिस्टल के साथ-साथ हथियार बनाने वाले उपकरणों को […]
पटना : शनिवार को बक्सर के नया भोजपुर थाना इलाके के चंदा गांव से पुलिस ने गुप्त जानकारी के अधार पर रेड करने पहुंची। जहां पुलिस की टीम को उनके घर पर मिनी गन फैक्ट्री का बसेरा मिला. मौके से प्रशासन ने काफी मात्रा में अर्ध निर्मित पिस्टल के साथ-साथ हथियार बनाने वाले उपकरणों को भी कब्जे में लिया है. इस दौरान पुलिस ने गन फैक्ट्री संचालन करने वाले मौके पर मौजूद 7 लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें सेवानिवृत शिक्षक भी शामिल है जिसके घर में गन बनाने का काम चल रहा था. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है ताकि इस धंधे का पूरा सच सामने आ सके.
बता दें कि एसपी मनीष कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के घर में मिनी गन बनाने का काम किया जा रहा है. जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी ने डुमरांव DSP के अध्यक्षता में एक टीम तैयार किया और टीम ने कार्रवाई करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. मौके से पुलिस की टीम ने पिस्टल टाइगर प्लेट-36, ड्रिल मशीन-03, लेथ मशीन-01, ग्राइंडर मशीन-01, कॉर्क रॉड-35, बैरल-33, बट-20 और तीन मोबाइल बरामद किया है.
शनिवार की देर रात एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गन फैक्ट्री मामले में 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिसमें एक मकान मालिक भी शामिल है. इसके साथ एक युवक सीतामढ़ी का है और बाकी 5 आरोपी मुंगेर जिले का निवासी हैं. पूछताछ में इन लोगों ने कहा कि बीते कुछ दिनों से ये लोग इस काम को यहां कर रहे हैं। हालांकि इस मामले की जांच साइंटिफिक तरीके से की जाएगी. पुलिस अधिकारी ने मौके पर आगे कहा हम लोग मालूम करेंगे कि और लोग भी इस कार्य में शामिल हैं क्या? इसके साथ-साथ यह भी पता लगाया जाएगा कि और ऐसे कितने हथियार ये लोग तैयार करके कहां-कहां पर भेजे हैं? इन लोगों को रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ की जाएगी।