बिहार: सीवान में बड़ी फिराक में थे अपराधी, पुलिस ने नियत पर फेरा पानी

सीवान: सीवान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को अपराध की योजना बना रहे एक कुख्यात गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस गिरफ्तारी में दबोचे गए अपराधियों से पुलिस की कार्रवाई चल रही है. एसपी ने दी जानकारी इस दौरान एसपी शैलेश कुमार सिंहा ने बताया […]

Advertisement
बिहार: सीवान में बड़ी फिराक में थे अपराधी, पुलिस ने नियत पर फेरा पानी

Prince Singh

  • March 14, 2023 5:05 pm IST, Updated 2 years ago

सीवान: सीवान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को अपराध की योजना बना रहे एक कुख्यात गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस गिरफ्तारी में दबोचे गए अपराधियों से पुलिस की कार्रवाई चल रही है.

एसपी ने दी जानकारी

इस दौरान एसपी शैलेश कुमार सिंहा ने बताया कि दरौली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हनुमान मंदिर के पास कुछ मोटरसाइकिल सवार कुछ बदमाश किसी अपराधिक गतिविधि को अंजाम देने के फिराक में हैं. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर मौजूद अपराधियों को गिरफ्तार किया. साथ ही उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के दौरान कुछ अपराधियों ने मौके से भागना चाहा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया.

हथियार पकड़े गए

साथ ही इस दौरान उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के दौरान अपराधियों से हथियार और लूट के रुपए बरामद किया है. बतौर पुलिस गिरफ्तार किए गए अपराधियों का अपराधिक इतिहास रहा है. इन आरोपियों पर कई लूट, छिनतई और फायरिंग के मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने अपने ऊपर लगे सारे मुकदमों को कबूल कर लिया है.

Advertisement