Friday, November 8, 2024

बिहार विधानसभा में दिनभर हंगामा, सदस्यों पर लगा माइक तोड़ने का आरोप

पटना : बिहार विधानसभा में माइक तोड़ने के मामले ने मंगलवार को तूल पकड़ते नजर आया. मंगलवार को माइक तोड़ने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक लखेन्द्र सिंह रोशन को बुधवार तक के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही इस दौरान सदन में सदस्यों ने जमकर हंगामा काटा.

माइक तोड़ने का लगा आरोप

इस दौरान विरोध जताते हुए भाजपा के सदस्य विधानसभा के पोर्टिको में धरने पर बैठ गए. साथ ही अपने अवास जाने के लिए सदन से निकल रहे विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी का भी सदन के सदस्यों ने घेराव किया. बता दें कि इससे पहले सदन की कार्यवाही के दौरान ही एक वक्त ऐसा आया जब भाजपा और भाकपा माले के सदस्यों के बीच मारपीट जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. साथ ही सदन में सत्र के दौरान सदस्यों पर माइक तोड़ने का आरोप भी लगा.

नहीं थम रहा है सदन में विवाद

बिहार से देश में फैला रामचरित मानस विवाद थमने का मानों नाम ही नहीं ले रहा है. लगातार बिहार से रामचरितमानस को लेकर खबरें आ रही हैं. इसी बीच बिहार विधानसभा में एक बार फिर से बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने नया बखेड़ा शुरू कर दिया है. चंद्रशेखर सिंह के बयानों की गूंज बिहार से दिल्ली तक सुनने को मिल रही है.

क्या बोले शिक्षा मंत्री

बता दें कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह को आज सदन में शिक्षा विभाग के बजट के बारे में बताना था, लेकिन उन्होंने उल्टे रामचरित मानस की राग छेड़ दी. फिर क्या था देखते ही देखते सदन में इसको लेकर खूब बयानबाजी हुई. बता दें कि आज सदन में शिक्षा मंत्री बिहार विधानसभा में रामचरितमानस की मनुस्मृति लेकर पहुंचे थे.

रामचरित मानस पर सवाल खड़े किए थे

दरअसल, आज सदन की कार्यवाही के दौरान दो झोलों में शिक्षा मंत्री रामचरित मानस और मनुस्मृति की प्रति लेकर पहुंचे. बीच कार्यवाही में चंद्रशेखर सिंह ने हाथ में रामचरित मानस की प्रति लहराते हुए कहा कि बीते दिनों उन्होंने रामचरित मानस को लेकर जो बयान दिया था वो बिल्कुल ठीक था. उन्होंने रामचरित मानस के जिन चौपाइयों के आधार पर सवाल खड़ा किया था उसमें कुछ भी गलत नहीं है.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news