IAS RK Singh: केंद्रीय ब्यूरॉक्रेसी में बिहार का दबदबा, नए रक्षा सचिव बने बेतिया के रहने वाले आरके सिंह

पटना : केंद्र की मोदी सरकार ने राजेश कुमार सिंह को नया रक्षा सचिव बनाया है. बीते दिन देश में 20 सचिवों के विभाग बदले गए. देश के मौजूदा रक्षा सचिव अरमानी गिरधर के रिटायर होने के बाद आरके सिंह 31 अक्टूबर को नए रक्षा सचिव का पद संभालेंगे. उनका कार्यकाल दो साल का होगा. […]

Advertisement
IAS RK Singh: केंद्रीय ब्यूरॉक्रेसी में बिहार का दबदबा, नए रक्षा सचिव बने बेतिया के रहने वाले आरके सिंह

Shivangi Shandilya

  • August 18, 2024 6:21 am IST, Updated 4 months ago

पटना : केंद्र की मोदी सरकार ने राजेश कुमार सिंह को नया रक्षा सचिव बनाया है. बीते दिन देश में 20 सचिवों के विभाग बदले गए. देश के मौजूदा रक्षा सचिव अरमानी गिरधर के रिटायर होने के बाद आरके सिंह 31 अक्टूबर को नए रक्षा सचिव का पद संभालेंगे. उनका कार्यकाल दो साल का होगा. बता दें कि बिहार के रहने वाले आरके सिंह 1989 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. वहीं, राजेश कुमार सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार विभाग में तैनात थे।

ब्यूरॉक्रेसी में हुए कई अहम बदलाव

बता दें कि मोदी सरकार ने केंद्रीय ब्यूरॉक्रेसी में कई अहम बदलाव किए हैं. सरकार ने कई अहम मंत्रालयों में नए सचिवों की नियुक्ति की है. वर्तमान में नागरिक उड्डयन मंत्रालय में संजीव कुमार सचिव हैं, अब वो रक्षा उत्पादन सचिव के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे। वित्त मंत्रालय में सचिव IAS विवेक जोशी को अब कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय में सचिव बनाया गया है। इस बीच, पुण्य सलिल श्रीवास्तव को नया स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव और दीप्ति उमाशंकर को राष्ट्रपति का सचिव नियुक्त किया गया है। आईएएस अधिकारी नागराजू मद्दीराला को वित्तीय सेवा सचिव नियुक्त किया गया है।

बिहार के अधिकारियों का दबदबा

बता दें कि मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में विभागों को लेकर काफी सतर्क नजर आ रही है. एक तेजतर्रार आईएएस अधिकारी को सचिव बना रही है। इस बार सरकार कार्यों को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती है. वह अपना रिपोर्ट कार्ड बेहतर करना चाहती हैं ताकि कई राज्यों में होने वाले चुनाव में सरकार को फायदा हो सके. वहीं, इस बार केंद्रीय संस्थानों में बिहार के अधिकारियों का दबदबा काफी बढ़ गया है. केंद्र सरकार ने ईडी के नए निदेशक की जिम्मेदारी आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन को सौंपी है. राहुल नवीन बिहार के बेतिया के निवासी हैं।

Advertisement