Thursday, September 19, 2024

Raksha Bandhan 2024 : नीतीश सरकार ने रक्षा बंधन पर दिया बहनों को फ्री यात्रा करने का उपहार

पटना : 19 अगस्त को रक्षाबंधन है, इस दिन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सभी सरकारी सिटी बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं और लड़कियों को टिकट नहीं लेना पड़ेगा. रक्षाबंधन के दिन बहनें बिना कोई शुल्क दिए बस से अपने भाइयों के घर जा सकेंगी। यह सुविधा महिलाओं और लड़कियों के लिए एक दिन के लिए उपलब्ध होगी। यह सुविधा सुबह 6 बजे से रात 9.30 बजे तक उपलब्ध रहेगी.

महिलाओं और छात्राओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा

परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी के निर्देश पर रक्षाबंधन पर पटना शहरी क्षेत्र में महिलाओं और छात्राओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का निर्णय लिया गया है. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि सिटी सर्विस बसों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने और सुरक्षित यात्रा के लिए रक्षाबंधन पर विशेष सुविधाएं दी जाएंगी.

इन नंबरों के बसों में फ्री सुविधा

आप रक्षाबंधन के मौके पर बिहार राजपथ परिवहन निगम की पटना नगर बस सेवा रूट संख्या 111, 111A, 222, 444, 555, 666, 888, 888A, 100, 200, 999 और पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से चलने वाली बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकते हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news