Friday, November 8, 2024

Anant Singh News: अनंत सिंह को पटना हाई कोर्ट ने किया बरी, 2016 से जेल में बंद

पटना : बाहुबली नेता पूर्व विधायक अनंत सिंह को पटना हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. आज बुधवार, 14 अगस्त को पटना हाईकोर्ट ने अनंत सिंह को बड़ी राहत देते हुए एके-47 मामले से बरी कर दिया. इस मामले में सिविल कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई थी और अनंत सिंह इस मामले में जेल में थे. पूर्व बाहुबली विधायक के जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया है. इसे अब तक की सबसे बड़ी राहत बताया जा रहा है. कोर्ट के इस फैसले के बाद अनंत सिंह के समर्थकों में खुशी है.

2016 से जेल में बंद

आपको बता दें कि अनंत सिंह एके-47 मामले में 2016 से जेल में बंद हैं. पुलिस ने अनंत सिंह के घर से एके-47 बरामद किया था. यह मामला पूरे बिहार में सुर्खियों में रहा. इस मामले में सिविल कोर्ट ने उन्हें 10 साल कैद की सजा सुनाई थी. इस फैसले को लेकर अनंत सिंह ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. वहीं, अब इस मामले में पटना हाई कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सबूतों के अभाव में अनंत सिंह को पटना हाई कोर्ट ने बरी कर दिया है.

लोकसभा चुनाव 2024 में रहे चर्चा का विषय

आपको बता दें कि इसी साल लोकसभा चुनाव के दौरान अनंत सिंह कुछ दिन पहले ही पैरोल पर जेल से बाहर आये थे. वह अपनी संपत्ति बांटने के लिए पैरोल पर जेल से बाहर आये थे। इस दौरान अनंत सिंह मीडिया में खूब सुर्खियों में रहे. उन्होंने मुंगेर लोकसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार ललन सिंह के लिए भी प्रचार किया. उन्होंने ललन सिंह को खुला समर्थन दिया था. साथ ही उन्होंने ललन सिंह की जीत की भविष्यवाणी भी पहले ही कर दी थी. वहीं, मुंगेर सीट पर भी कांटे की टक्कर मानी जा रही थी. राजद ने बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी को चुनावी मैदान में उतारा था.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news