Friday, November 8, 2024

बिहार: सिक्के से सिग्नल लाल कर ट्रेन रोक देते थे फिर होती थी फिल्मी स्टाईल में तस्करी

पटना: बिहार के समस्तीपुर से फिल्मी अंदाज में शराब की तस्करी का मामला सामने आ रहा है. यहां एक ऐसे शातिर तस्करों के गिरोह का खुलासा हुआ है जो रेलवे ट्रैक के ज्वांइट पर सिक्का रखकर ट्रेन को रोक देते थे और ट्रेन रोकने के बाद शुरू होता था उनका शातिर खेल.

ट्रेन से करते थे शराब की तस्करी

ये शातिर चोर ट्रैक निकल लूपहोल का फायदा उठाते थे. चोरों का यह गिरोह रेलवे ट्रैक पर पटरियों के ज्वाइंट पर सिक्का रख देते थे, सिक्का रखने के कारण शॉर्ट सर्किट होता था और इससे सिग्नल लाल ( गाड़ी रोकने का निर्देश ) हो जाता था. सिग्नल लाल होने के बाद ये लोग आसानी से ट्रेन से शराब की खेप उतार लेते थे.

बाइस से हो जाते थे फरार

शराब की खेप उतारने के बाद आरोपी उसे लेकर बाइक से फरार हो जाते थे. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ की कई दिनों से इस गिरोह के फिराक में थी. इस बार भी आरोपी इस फिराक में थे, लेकिन आरपीएफ ने उनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

कंट्रोल रूम को मिल रही थी शिकायत

बता दें कि इस घटना को समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड पर किया जाता था. यहा आरोपी पुलिस की आंखों में धूल झोककर शराब की तस्करी किया करते थे. बताया जा रहा है कि रेलवे सिग्नल कंट्रोल रूम को लगातार किसनपुर रेलवे स्टेशन के आगे सिग्नल लाल हो जाने की शिकायत मिल रही थी. रेलवे ने इसकी जांच की लेकिन जांच में कुछ नहीं पाया गया.

फिल्मी अंदाज में हुई गिरफ्तारी

टेक्निकल जांच के बाद रेलवे की टीम ने मामले की जांच के लिए सिग्नल लाल होने वाले जगह पर सिविल ड्रेस में आरपीएफ की टीम को तैनात किया. बीते रात जैसे ही तस्करों ने सिक्के के माध्यम से फिर से सिग्नल लाल किया तो आरपीएफ की टीम ने उन्हें शराब की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान टीम ने तीन शराब तस्करों के साथ बड़ी खेप में शराब और एक बाईक बरामद की है.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news