Advertisement
  • होम
  • देश
  • Earthquake: बिहार में भूकंप के झटके, किशनगंज समेत इन जिलों में हुए महसूस

Earthquake: बिहार में भूकंप के झटके, किशनगंज समेत इन जिलों में हुए महसूस

पटना : भारत में एकबार फिर धरती हिलने की ख़बर आई है. आज शुक्रवार की सुबह सिक्किम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका प्रभाव बिहार के कुछ जिलों में भी देखने को मिला. (Earthquake) बॉर्डर इलाकों जैसे किशनगंज में भी लोगों को भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए. बता दें कि भूकंप का […]

Advertisement
  • August 9, 2024 3:56 am IST, Updated 1 year ago

पटना : भारत में एकबार फिर धरती हिलने की ख़बर आई है. आज शुक्रवार की सुबह सिक्किम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका प्रभाव बिहार के कुछ जिलों में भी देखने को मिला. (Earthquake) बॉर्डर इलाकों जैसे किशनगंज में भी लोगों को भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए. बता दें कि भूकंप का सेंटर सिक्किम के नामची को बताया गया है.

भूंकप का केंद्र रहा सिक्किम का नामची

आज शुक्रवार की सुबह सीमांचल के किशनगंज में लोगों ने महसूस किया कि धरती हिल रही है. जिले के ठाकुरगंज ब्लॉक में सुबह 7 बजे से पहले भूकंप के झटके महसूस हुए. मौसम विभाग से मिली सूचना के मुताबिक, भूकंप के झटके की स्पीड 4.5 बताई गई है, लेकिन यहां कोई नुकसान नहीं हुआ है. (Earthquake) भूकंप का सेंटर सिक्किम का नामची रहा है.

भारत से सटे देशों में भी झटके

आज सुबह आए इस भूकंप की ख़बर भारत से सटे देशों में भी सुनने को मिला. भूटान, नेपाल, बांग्लादेश, चीन में भी इस भूकंप को लोगों ने महसूस किया है. हालांकि अभी तक की खबरों के मुताबिक, कहीं किसी तरह की क्षति नहीं पहुंची है. (Earthquake) सभी लोग सुरक्षित हैं. घबराने की कोई बात नहीं है।


Advertisement