पटना : कल 8 अगस्त दिन गुरुवार को सावन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. इस दिन लोग विनायक चतुर्थी का व्रत रखते है. सभी महीने की चतुर्थी तिथि भगवान गणपति को समर्पित है. भक्त इस दिन विनायक चतुर्थी का व्रत रखकर विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते है. इस वर्ष सावन विनायक […]
पटना : कल 8 अगस्त दिन गुरुवार को सावन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. इस दिन लोग विनायक चतुर्थी का व्रत रखते है. सभी महीने की चतुर्थी तिथि भगवान गणपति को समर्पित है. भक्त इस दिन विनायक चतुर्थी का व्रत रखकर विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते है. इस वर्ष सावन विनायक चतुर्थी के व्रत के दिन शिव योग और रवि योग का विशेष संयोग बन रहा है. इसके साथ-साथ इस तिथि पर उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र का भी संयोग है।
विनायक चतुर्थी व्रत के दिन चंद्रमा को देखना शुभ नहीं माना जाता है. माना जाता है कि विनायक चतुर्थी के अवसर पर चंद्रमा देखने से जातक पर गलत आरोप लगने शुरू हो जाते हैं. वह झूठे आरोपों का हिस्सा बन जाता है. इसलिए विनायक चतुर्थी के अवसर पर चंद्रमा नहीं देखना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चतुर्थी व्रत करने से जीवन के सभी संकट समाप्त हो जाते हैं और जीवन में खुशिया ही खुशिया आती है. तो चलिए जानते हैं सावन की विनायक चतुर्थी व्रत से जुड़ी अहम जानकारी।
पंचांग के मुताबिक, श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 7 अगस्त दिन बुधवार की रात 10: 05 बजे पर होगी. वहीं श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की समापन 8 अगस्त दिन गुरुवार की देर रात 12: 36 बजे पर होगी. वहीं उदयातिथि के मुताबिक, सावन की विनायक चतुर्थी 8 अगस्त को मनाई जाएगी। 8 अगस्त दिन गुरुवार को चतुर्थी का व्रत रखेंगे।