पटना: भोजपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. ये गिरफ्तारियां दो अलग- अलग लूटकांडों का खुलासा करते हुए की गई हैं. बता दें कि जिले के कोइलवर और चरपोखरी इलाके से गिरफ्तार लूटेरों के पास से पुलिस ने लूट के पैसों के साथ-साथ सोने की कई ज्वेलरी और […]
पटना: भोजपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. ये गिरफ्तारियां दो अलग- अलग लूटकांडों का खुलासा करते हुए की गई हैं. बता दें कि जिले के कोइलवर और चरपोखरी इलाके से गिरफ्तार लूटेरों के पास से पुलिस ने लूट के पैसों के साथ-साथ सोने की कई ज्वेलरी और कई मोबाइल फोन और लूट की एक बाइक बरामद की है.
क्या है पूरा मामला
इस मामले में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि रविवार देर रात पुलिस को खबर मिली कि भोजपुर के आरा-छपरा फोरलेन पर कुछ अपराधी बालू से लदे ट्रकों से लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और रंगेहाथ दो अपराधियों को पकड़ा. पकड़े गए अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. साथ ही इस घटना में लिप्त अन्य अपराधी पुलिस को देखकर घटना स्थल से भाग खड़े हुए.
एक और मामले में किया गिरफ्तार
इसके अलावा पुलिस ने भोजपुर की चरपोखरी थाने की पुलिस ने 3 मार्च को आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर चरपोखरी के इंग्लिशपुर गांव के पास एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में भी पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी की है. इन सबकों जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.