Sunday, November 10, 2024

बारिश के शुरू होते ही क्यों होती है बत्ती गुल, क्या है इसके पीछे की वजह?

पटना : अक्सर बारिश शुरू होते ही लाइट गुल हो जाती है. भारत में ज्यादातर ग्रामिण इलाकों में लोग इससे परेशान रहते हैं. क्या कभी आपने ये सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? आइए जानते है.

बारिश होने पर लाइट चलें जाना बहुत आम बात है, भारत में ऐसा कई जगहों पर होता है, कई लोग बारिश होने पर चौकन्ने भी हो जाते हैं कि अब लाइट जा सकती है. कई लोग सोच लेते है कि विद्युत विभाग बारिश होने पर बेवजह लाइट काट लेता है या फिर लाइट की लाइनें इतनी कमजोर होती है कि बारिश होने पर लाइट ही चली जाती है.

बारिश में बिजली गुल का ये हैं कारण

हालांकि आपको बता दें कि इसके पीछे खास वजह है. जी हां, बारिश होने पर लाइट एक खास वजह से चली जाती है. इसका एक खास कारण विद्युत लाइन पर ओवर वोल्टेज है. ऐसा बिजली से Induced Voltage पर सीधे पानी के प्रहार के कारण हो सकता है.

विद्युत ब्रेकर ट्रिप के कारण रहता है बाधित

दरअसल पानी की बौछार बिजली के तारों पर गिरने से विद्युत ब्रेकर ट्रिप हो जाता है, जिससे विद्युत शक्ति बंद हो जाती है. कभी-कभी इसके चलते बिजली टिमटिमाती नजर आती है. और लोगों को बारिश के मौसम में इन सभी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news