Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की विजेता बनी सना मकबूल

पटना। 2 अगस्त को हुए ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के फिनाले में सना मकबूल ने शो की ट्रॉफी को जीत लिया है। फिनाले में टॉप-5 फाइनलिस्ट नैजी, साई केतन राव, रणवीर शौरी, सना मकबूल और कृतिका मलिक रहे। इन सभी के बीच बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी के लिए मुकाबला हुआ। रैपर नैजी बिग […]

Advertisement
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की विजेता बनी सना मकबूल

Pooja Pal

  • August 3, 2024 4:20 am IST, Updated 5 months ago

पटना। 2 अगस्त को हुए ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के फिनाले में सना मकबूल ने शो की ट्रॉफी को जीत लिया है। फिनाले में टॉप-5 फाइनलिस्ट नैजी, साई केतन राव, रणवीर शौरी, सना मकबूल और कृतिका मलिक रहे। इन सभी के बीच बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी के लिए मुकाबला हुआ। रैपर नैजी बिग बॉस के तीसरे सीजन में रनर-अप रहे।

बिग बॉस ओटीटी की विजेता

रैपर नैजी को हराकर सना मकबूल ने बनी बिग बॉस ओटीटी की फाइनलिस्ट। सना मकबूल को ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपए विजेता के तौर पर दी गई है। सना मकबूल को बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी के साथ ही 25 लाख रुपये भी मिले है। बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता बनने के बाद वो काफी ज्यादा खुश दिखाई दे रही है। अब फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे है।

कौन हैं सना मकबूल?

सना मकबूल फेमस टीवी अभिनेत्री है। वह तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। सना मकबूल ने 2009 में MTV Scooty Teen Diva में भी भाग लिया था। 2010 में उन्होंने शो ‘ईशान: सपनों को आवाज दे’ में भी काम किया है। वो ‘कितनी मोहब्बत 2’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘अर्जुन’, ‘आदत से मजबूर’, ‘विश’ जैसे शोज कर चुकी हैं। 2021 में खतरों के खिलाड़ी 11 में भी सना दिखाई दी थी।

Advertisement