Breaking News:नीति आयोग की बैठक को बीच में छोड़कर निकली ममता बनर्जी

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में नीति आयोग की बैठक चल रही है। इस बैठक में बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों के अतिरिक्त पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुई थीं। सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जीबैठक बीच में ही छोड़कर बाहर चली गई। बैठक पर ममता बनर्जी का बयान ममता ने इस […]

Advertisement
Breaking News:नीति आयोग की बैठक को बीच में छोड़कर निकली ममता बनर्जी

Pooja Pal

  • July 27, 2024 7:06 am IST, Updated 5 months ago

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में नीति आयोग की बैठक चल रही है। इस बैठक में बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों के अतिरिक्त पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुई थीं। सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी
बैठक बीच में ही छोड़कर बाहर चली गई।

बैठक पर ममता बनर्जी का बयान

ममता ने इस दौरान कहा कि ये कैसे चल सकता है? ममता बनर्जी ने कहा, उन्होंने बैठक में अपना विरोध जताया है। उन्हें बैठक में बोलने का मौका नहीं दिया जाता। ये कैसे चल सकता है? दिल्ली में नीति आयोग की बैठक पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “मैंने कहा कि आपको (केंद्र सरकार) राज्य सरकारों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। मैं बोलना चाहती थी लेकिन मुझे सिर्फ 5 मिनट ही बोलने की इजाजत मिली। मुझसे पहले जिन लोगों ने बोला वह 10-20 मिनट तक बोले। विपक्ष की तरफ से मैं अकेली इस बैठक में हिस्सा ली। लेकिन फिर भी मुझे बोलने की अनुमति नहीं दी गई। यह अपमानजनक है।

Advertisement