Snake: सुपौल जिले के एक आवास में मिले 30 जहरीले सांप, दहशत में लोग

पटना। बिहार के सुपौल जिले के एक आवासीय परिसर में 30 जहरीले सांप निकलने से सनसनी फैल गई। यहां सिमराही बाजार स्थित एक घर में लगभग 30 विषैले सांप निकले है। इस मामले की खबर मिलने से आस-पड़ोस केलोग डर के माहौल में है। वहीं सांपो के जखीरे को देखने के लिए लोगों की भीड़ […]

Advertisement
Snake: सुपौल जिले के एक आवास में मिले 30 जहरीले सांप, दहशत में लोग

Pooja Pal

  • July 25, 2024 7:35 am IST, Updated 4 months ago

पटना। बिहार के सुपौल जिले के एक आवासीय परिसर में 30 जहरीले सांप निकलने से सनसनी फैल गई। यहां सिमरा
ही बाजार स्थित एक घर में लगभग 30 विषैले सांप निकले है। इस मामले की खबर मिलने से आस-पड़ोस के
लोग डर के माहौल में है। वहीं सांपो के जखीरे को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है।

जानकारी वन विभाग को दी

सुपौल के नगर पंचायत सिमराही के वार्ड 6 में प्रमिला देवी के घर में छोटे-बड़े कुल मिलाकर 30 सांप निकले है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह एक छोटा सांप घर में रेगते हुए दिखाई दिया। उस सांप को जैसे-तैसे
पकड़कर बाहर झाड़ियों में फेंका था। इसके बाद शाम को देखा तो कई और सांप घर में रेंग रहे थे। प्रमिला ने
बताया कि बुधवार की सुबह भी कुछ सांपों को निकलते हुए देखा तो इसकी जानकारी बीरपुर वन विभाग के
अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू करने में लग गई।

रेस्क्यू टीम का काम जारी

टीम ने इस महिला के घर से छोटे-बड़े 30 सांपों को पकड़ा। रेस्क्यू टीम ने इन सांपों को जहरीला बताया है।
पकड़े गए सांपों की नस्ल के बारे में बताते हुए वन विभाग की टीम ने कहा कि कुछ सांप भारतीय कोबरा है, तो
वहीं कुछ एशियाई कोबरा और बाइनोसेलेट कोबरा की श्रेणी के है। रेस्क्यू टीम अभी भी सांपों को पकड़ने में लगी
हुई है।

Advertisement