पटना: ईडी द्वारा लालू परिवार के सदस्यों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. इसको लेकर अब तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. सुबह जहां नीतीश कुमार ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. वहीं अब इसको लेकर बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने भी जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज उनकी बारी है. कल किसी और की बारी आएगी. साथ ही इस दौरान उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई ट्रांसपेरेंसी एजेंसी नहीं है. ये केंद्र सरकार के इशारों पर काम करते हैं.
वो दिन दूर नहीं जब भाजपा का सम्राज्य ढहेगा
मंत्री अशोक चौधरी ने इस दौरान कहा कि जब मुगलों और इंदिरा गांधी का साम्राज्य नहीं ढह गया तो ये भाजपा वाले क्या हैं. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि लालू यादव के परिवार को लगातार परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की पत्नी से 12 घंटो तक पूछताछ किया गया जो कि गर्भवती हैं. इस कारण उनकी तबीयत खराब हो गई. बावजूद इसके ये एजेंसियां लगातार उन्हें परेशान कर रही है. साथ ही इस दौरान उन्होंने इन एजेंसियों को ये नसीहत भी दे डाली. उन्होंने कहा कि मानवता के नाते एजेंसियों को ध्यान रखना चाहिए.
नीतीश की बात दोहराई
इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के बातों को लेकर दोहराया. उन्होंने कहा कि जब-जब नीतीश कुमार राजद के साथ जाते हैं. तब-तब लालू परिवार के ऊपक एजेंसियों की कार्रवाई तेज हो जाती है. मंत्री अशोक चौधरी जहानाबाद जिला मुख्यालय में एक कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सीबीआई, ईडी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा.