पटना : मानसून के मौसम में बालों से जुड़ी परेशानियां अधिक बढ़ जाती हैं। इन दिनों हवा में नमी होती है, जिसकी वजह से बालों में चिपचिपाहट, रूसी या हेयर फॉल जैसी परेशानियां देखने को मिलती है। ऐसे में इस ख़बर में हम जानेंगे कुछ टिप्स, जिनकी मदद से हम अपने बालों की सही देखभाल कर सकते हैं और इससे जुड़ी तमाम समस्याओं से बच सकते हैं। आइए जानते हैं।
ऑयलिंग करना न भूलें
मानसून के मौसम में ऑयलिंग करना बहुत जरूरी होता है। बता दें, बालों की जड़ों को मजबूत बनाने का यह सबसे अच्छा तरीका है कि आप रात को सोने से पहले अपने बालों को तेल से मालिश करें और सुबह बालों को अच्छी तरह धो लें।
कंडीशनर का करें इस्तेमाल
हवा में नमी की वजह से बाल रूखे और उलझे हुए हो जाते हैं। ऐसे में बाल साफ़ करने के बाद कंडीशनर करें। बता दें कि इससे बाल फ्रिज़-फ्री रहते हैं, साथ ही बाल उलझते भी नहीं हैं।
इस तरह न करें कंघी
कई लोगों की आदत होती है कि वे गीले बालों पर ही कंघी करते हैं। ऐसे में आप चाहे कितनी भी जल्दी में क्यों न हों, ऐसा करने से हमेशा बचें, क्योंकि इससे बाल कमज़ोर होते हैं और इससे और भी ज़्यादा बाल झड़ सकते हैं।
माइक्रो टॉवल का करें इस्तेमाल
बता दें कि सिर्फ तेल लगाना, बाल धोना या कंडीशनिंग ही ज़रूरी नहीं है, बल्कि आपका टॉवल भी बालों के झड़ने में बड़ी भूमिका निभाता है। जी हां, अगर आप भी गीले बालों को पोंछने के लिए कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इससे भी बचना चाहिए। माइक्रो टॉवल का इस्तेमाल आपके लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। यह बालों को रूखा और उलझने से बचाता है।