Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Viral Video : जदयू MLA गोपाल मंडल के बिगड़े बोल, बोले – ‘उ टीक वाला जो है…हां गिरिराज सिंह…

Viral Video : जदयू MLA गोपाल मंडल के बिगड़े बोल, बोले – ‘उ टीक वाला जो है…हां गिरिराज सिंह…

पटना : अपने बड़पोलेपन से हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहने वाले जदयू के विधायक गोपाल मंडल का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। मंडल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और गिरिराज सिंह समेत बीजेपी और लालू यादव को लेकर बड़ी बात बोली है। उन्होंने लालू यादव द्वारा दिए गए मोदी सरकार जल्द […]

Advertisement
JDU MLA Gopal Mandal's words deteriorated
  • July 7, 2024 7:34 am IST, Updated 9 months ago

पटना : अपने बड़पोलेपन से हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहने वाले जदयू के विधायक गोपाल मंडल का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। मंडल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और गिरिराज सिंह समेत बीजेपी और लालू यादव को लेकर बड़ी बात बोली है। उन्होंने लालू यादव द्वारा दिए गए मोदी सरकार जल्द गिरने के बयान पर पलटवार करते हुए हमला बोला है। वहीं बीजेपी नेता आश्विनी चौबे को भी भाजपा को अपने दम पर बिहार में सरकार बनाने की इच्छा वाली बयान पर हमला बोला है।

नेताओं को अनाप-सनाप कहा

भागलपुर के गोपालगंज से जदयू खेमे से विधायक गोपाल मंडल के बोल फिर से एक बार बिगड़े हुए देखे गए हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी और राजद दोनों को निशाने पर लेते हुए खूब हमला बोला है। इस दौरान उन्होंने राजद मुखिया लालू यादव के यादाश्त कमजोर होने की बात कही तो वहीं बीजेपी के दो फायर ब्रांड नेता अश्विनी चौबे और गिरिराज सिंह के ऊपर भी अनाप-शनाप बोलते हुए दिखें। गोपाल मंडल ने बिहार में बीजेपी की ताकत को कमजोर और जीरो बताया है।

लालू यादव का यादाश्त कमजोर

मीडिया से बात करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि एनडीए यह तय कर चुका है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार को आगे रख कर चुनाव लड़ाएंगे। वहीं कहा कि लालू यादव महान नेता हैं , लोगों के मसीहा हैं, लेकिन रोग से पीड़ित हैं। यादाश्त भी कमजोर है। गोपाल मंडल लालू यादव के उस बयान को लेकर हमला बोले जिसमे उन्होंने मोदी सरकार गिराने की बात कही थी।

अश्विनी चौबे और गिरिराज सिंह के बयान पर भी बोला हमला

गोपाल मंडल ने अश्विनी चौबे के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें विधानसभा चुनाव 2025 में बिहार में बीजेपी को अपने नेतृत्व में चुनाव लड़ने की इच्छा उन्होंने जतायी थी. इस सवाल पर गोपाल मंडल ने जवाब देते हुए कहा कि अश्विनी चौबे क्या है. क्या है भाजपा की पहचान. अश्विनी चौबे ऐसे बकबक करता है. चौबे जी का आदत है बकबक करने का. गोपाल मंडल इस क्रम में गिरिराज सिंह पर भी हमला बोल गए. जदयू विधायक ने कहा..वो टिक वाला जो है… हां गिरिराज सिंह … वो भी ऐसे बकबक करता है.


Advertisement