BJP News: विनोद तावड़े समेत इन नेताओं को बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, 24 प्रदेशों में नियुक्त किए गए प्रभारी

पटना : लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब विधानसभा चुनाव पर नजर बनाई हुई है. इस दौरान आज शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश के 24 राज्यों के लिए प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है. भाजपा ने प्रभारियों की लिस्ट भी जारी कर दी है. […]

Advertisement
BJP News: विनोद तावड़े समेत इन नेताओं को बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, 24 प्रदेशों में नियुक्त किए गए प्रभारी

Shivangi Shandilya

  • July 5, 2024 12:31 pm IST, Updated 5 months ago

पटना : लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब विधानसभा चुनाव पर नजर बनाई हुई है. इस दौरान आज शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश के 24 राज्यों के लिए प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है. भाजपा ने प्रभारियों की लिस्ट भी जारी कर दी है. बता दें कि बीजेपी ने बिहार में विनोद तावड़े को प्रदेश प्रभारी का जिम्मा सौंपा है. वहीं दीपक प्रकाश को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. पंजाब में बीजेपी ने विजयभाई रूपानी को प्रदेश प्रभारी बनाया है. जबकि डॉ. नरिंदर सिंह को सह प्रभारी नियुक्त किया है. डॉ. सतीश पूनिया को हरियाणा का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है। सह प्रभारी सुरेंद्र सिंह नागर को मौका दिया गया है. वहीं पार्टी ने प्रकाश जावड़ेकर को केरल का प्रभारी बनाया गया है, जबकि अपराजिता सारंगी को सह प्रभारी का कार्य सौंपा गया है।

नीचे देखें लिस्ट

  1. अंडमान और निकोबार-प्रभारी-रघुनाथ कुलकर्णी
  2. अरुणाचल प्रदेश-प्रभारी-अशोक सिंघल
  3. बिहार-प्रभारी- विनोद तावड़े
    बिहार- सहप्रभारी- दीपक प्रकाश
  4. छत्तीसगढ़-प्रभारी-नितिन नबीन
  5. दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव-प्रभारी-दुष्यंत पटेल
  6. गोवा प्रभारी- आशीष सूद
  7. हरियाणा प्रभारी-सतीश पूनिया
    हरियाणा- सहप्रभारी- सुरेंद्र सिंह नगर
  8. हिमाचल प्रदेश-प्रभारी-श्रीकान्त शर्मा
    हिमाचल प्रदेश- सहप्रभारी- संजय टंडन
  9. जम्मू और कश्मीर-प्रभारी-तरुण चुघ
    जम्मू एवं कश्मीर- सहप्रभारी- आशीष सूद
  10. झारखंडप्रभारी- लक्ष्मीकांत बाजपेयी
  11. कर्नाटक-प्रभारी- डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल
    कर्नाटक- सहप्रभारी- सुधाकर रेड्डी
  12. केरल-प्रभारी- प्रकाश जावड़ेकर
    केरल- सहप्रभारी- अपराजिता सारंगी
Advertisement