ग्रामीणों ने 3 लुटेरों को बंधक बनाकर पीट, मामले में कार्रवाई शुरू

पटना। बिहार के मोतिहारी से एक ख़बर सामने आई है जिसमे फाइनेंस कर्मी को लूटने के लिए कुछ लूटेरा प्लान बना रहे थे । फाइनेंस कर्मी को लूटने के इरादे से आए तीन अपराधियों को वहां के स्थानीय निवासियों ने धर-दबोचा है। पहले 3 अपरोधियों को पेड़ से बांध दिया। उसके बाद उनकी जमकर पिटाई […]

Advertisement
ग्रामीणों ने 3 लुटेरों को बंधक बनाकर पीट, मामले में कार्रवाई शुरू

Shivangi Shandilya

  • July 5, 2024 6:13 am IST, Updated 6 months ago

पटना। बिहार के मोतिहारी से एक ख़बर सामने आई है जिसमे फाइनेंस कर्मी को लूटने के लिए कुछ लूटेरा प्लान बना रहे थे । फाइनेंस कर्मी को लूटने के इरादे से आए तीन अपराधियों को वहां के स्थानीय निवासियों ने धर-दबोचा है। पहले 3 अपरोधियों को पेड़ से बांध दिया। उसके बाद उनकी जमकर पिटाई की।

आरोपियों की धुनाई की

यह घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शंभूचक गांवं के पास की है। जहां एक फाइनेंस कर्मी के काम से वापस लौटने के ख्याल से कुछ अपराधी हथियार से लैंस होकर फाइनेंस कर्मी का इतंजार कर रहे थे। तभी गांव वाले वहां इकट्ठा हो गए और अपने साहस का परिचय देते हुए तीन अपराधियों की धर-दबोचा। तीन अपराधियों को पकड़ने के बाद पेड़ से बांध दिया गया। फिर गुस्साएं ग्रामीणों ने तीनों आरोपियों की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी गई।

मामले में कार्रवाई शुरू

घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने लूटरों के पास से देशी कट्टा बरामद किया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस उन्हें थाने ले गई। सूत्रों के मुताबिक आरोपी कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ही स्थानीय निवासी हैं। पुलिस इस मामले में तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं स्थानीय निवासियों के साहस के कारण फाइनेंस कर्मी लूट का शिकार होने से बच गया।

Advertisement