काली मूर्ति विसर्जन में हंगामा, भागलपुर में भीड़े दो गुट, कई लोग घायल

पटना: बिहार के भागलपुर में काली मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान जमकर हंगामा हुआ. यह हंगामा जुलूस में शामिल लोगों और मंच पर बैठे कमेटी अध्यक्ष के बीच हुआ. यह हंगामा तब हुआ जब मंच पर बैठे लोगों ने परबत्ती पूजा समिति के लोगों को असामाजिक तत्व कहा. असामाजिक कहे जाने के बाद परबत्ती समिति […]

Advertisement
काली मूर्ति विसर्जन में हंगामा, भागलपुर में भीड़े दो गुट, कई लोग घायल

Shivangi Shandilya

  • November 3, 2024 8:19 am IST, Updated 2 months ago

पटना: बिहार के भागलपुर में काली मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान जमकर हंगामा हुआ. यह हंगामा जुलूस में शामिल लोगों और मंच पर बैठे कमेटी अध्यक्ष के बीच हुआ. यह हंगामा तब हुआ जब मंच पर बैठे लोगों ने परबत्ती पूजा समिति के लोगों को असामाजिक तत्व कहा. असामाजिक कहे जाने के बाद परबत्ती समिति के लोग भड़क गये और देखते ही देखते भगदड़ मच गयी. इस दौरान भीड़ काफी उग्र हो गई थी.

हंगामें में कई लोग घायल

समिति के सदस्यों ने सभी लोगों से अपील कर आक्रोशित भीड़ को शांत कराया. घटना में तीन लोग घायल हो गये हैं. केंद्रीय काली पूजा समिति के ब्रिजेश कुमार गुट ने पार्बती के युवकों को असामाजिक तत्व बताया था. शनिवार की रात जब जुलूस स्टेशन चौक पहुंचा तो पूजा समिति के विशेष आर्य गुट के अध्यक्ष विश्वेश आर्य और ब्रिजेश कुमार के बीच विवाद शुरू हो गया और फिर देखते ही देखते हंगामा शुरू हो गया. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे पर कुर्सियां ​​फेंकी.

दोनों तरफ से लगाएं गए कई आरोप

ब्रजेश गुट ने जहां प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है, वहीं विश्वेश आर्य गुट के लोगों ने ब्रजेश पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि इस पूरे हंगामे के दौरान मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, लेकिन लोग किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे. हंगामे के दौरान परबत्ती पूजा समिति के लोगों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने मंच पर जमकर पथराव किया. इस पूरी घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं.

पिछले साल भी हुआ था हंगामा

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. यह पहली बार नहीं है कि पिछले साल केंद्रीय काली पूजा समिति के जुलूस के दौरान हंगामा हुआ था.

Advertisement