‘बिहार में अपराधियों की दिवाली और क़ानून व्यवस्था का दिवाला है’ तेजस्वी यादव हुए नीतीश सरकार पर आगबबूला

पटना: राज्य में लगातार बढ़ रही घटनाओं को लेकर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश और बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है. इसे लेकर आज रविवार सुबह एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने क्राइम बुलेटिन भी जारी किया है. इस क्राइम […]

Advertisement
‘बिहार में अपराधियों की दिवाली और क़ानून व्यवस्था का दिवाला है’ तेजस्वी यादव हुए नीतीश सरकार पर आगबबूला

Shivangi Shandilya

  • November 3, 2024 6:15 am IST, Updated 2 months ago

पटना: राज्य में लगातार बढ़ रही घटनाओं को लेकर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश और बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है. इसे लेकर आज रविवार सुबह एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने क्राइम बुलेटिन भी जारी किया है. इस क्राइम बुलेटिन में तेजस्वी यादव ने 111 घटनाओं का जिक्र किया है.

बिहार में अपराधियों की दिवाली

तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में अपराधियों के लिए दिवाली है और कानून-व्यवस्था का दिवाला निकल गया है. समाचार संवाददाता सावधान! अगर कोई इसे क्रूर राज, जंगल राज और राक्षस राज कहे तो क्या होगा? यह विशेषाधिकार केवल इस राज्य के संरक्षकों और प्रधान मंत्री को ही उपलब्ध है। हाल के दिनों की रूह कंपा देने वाली “प्रमुख हत्याओं” का संक्षिप्त विवरण। देखें…

इन बातों को लेकर भी साधा निशाना

𝟏. अररिया में बदमाशों ने की कारोबारी की हत्या
𝟐. पटना में सब्जी विक्रेता की पीट पीट पर हत्या
𝟑. बांका में दिव्यांग वृद्ध दंपति की हत्या
𝟒. पटना के खगोल में युवक की गला दबाकर हत्या
𝟓. भागलपुर में युवक की गोली मारकर हत्या
𝟔. गया में युवक की गोली मारकर हत्या
𝟕. मुंगेर में रिक्शा चालक की पीट-पीट कर हत्या
𝟖. बेगूसराय में बिजली कंपनी के ऑपरेटर की हत्या
𝟗. नवादा में युवक की गोली मारकर हत्या
𝟏𝟎. नवादा में सड़क किनारे युवक की हत्या
𝟏𝟏.पटना-फुलवारीशरीफ में गला घोंट युवक की हत्या
𝟏𝟐. बिहटा में युवक की पीट-पीटकर हत्या
𝟏𝟑. मधुबनी-बेनीपट्टी में ठेकेदार की गोली मार हत्या
𝟏𝟒. बेगूसराय-युवक के हाथ पैर व सर काट कर हत्या
𝟏𝟓.पटना-सब्जीबाग में कारोबारी की गोली मार हत्या
𝟏𝟔. गोपालगंज के थावे में युवक की गोली मार हत्या
𝟏𝟕. सासाराम में बाइक सवार की गोली मारकर हत्या
𝟏𝟖. पटना के बिहटा में कम्पाउंडर की हत्या
𝟏𝟗. बांका के चांदन में युवक की चाकू घोंपकर हत्या
𝟐𝟎. अररिया में दवा व्यवसायी की गोली मार हत्या
𝟐𝟏. सारण में गोली मारकर कारोबारी की हत्या
𝟐𝟐. मधेपुरा में युवक की गोली मारकर हत्या
𝟐𝟑. सासाराम में युवक की गोली मारकर हत्या
𝟐𝟒. पालीगंज में महिला की पीट पीट कर हत्या
𝟐𝟓. प.चंपारण के चनपटिया में वार्ड सदस्य के पुत्र की हत्या
𝟐𝟔. उद्योग विभाग के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक की पीट कर हत्या
𝟐𝟕. जहानाबाद में युवक की चाकू से गोदकर हत्या
𝟐𝟖. मधुबनी के बिस्फी में सिर कूचकर महिला की हत्या
𝟐𝟗. खगड़िया के बेलदौर में युवक की गोली मारकर हत्या
𝟑𝟎. गोपालगंज में युवक की धारदार हथियार से हत्या
𝟑𝟏. मधुबनी में एक वृद्ध की हत्या
𝟑𝟐. समस्तीपुर में सातवीं कक्षा के छात्र की हत्या
𝟑𝟑. भागलपुर में ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या
𝟑𝟒. मधेपुरा में युवक की गोली मारकर हत्या
𝟑𝟓. पटना में बुजुर्ग दंपति की हत्या
𝟑𝟔. खगड़िया में युवक की गोली मारकर हत्या
𝟑𝟕. जमुई में मां-बेटे का शव मिला
𝟑𝟖. कैमूर में युवक की गला रेतकर हत्या
𝟑𝟗. सीवान के गोरियाकोठी में युवक की गोली मार हत्या
𝟒𝟎. मुजफ्फरपुर में कांट्रेक्टर की गोली मार हत्या
𝟒𝟏. मुजफ्फरपुर दुकानदार गोली को मारी
𝟒𝟐. समस्तीपुर में पिकअप वैन चालक की हत्या
𝟒𝟑. मधुबनी में युवक की हत्या
𝟒𝟒. बांका में युवक की हत्या
𝟒𝟓. जहानाबाद में डबल मर्डर,2 की गोली मार हत्या
𝟒𝟔. रोहतास में पूर्व बीडीसी की गोली मार हत्या
𝟒𝟕. समस्तीपुर में किसान की गोली मार हत्या
𝟒𝟖. पूर्वी चंपारण में युवक की हत्या
𝟒𝟖. मधुबनी के ⁠बेनीपट्टी के युवक की पटना में हत्या
𝟒𝟗. खजौली, मधुबनी के युवक की गला रेतकर हत्या
𝟓𝟎. सारण के ⁠मढ़ौरा में अधेड़ की हत्या
𝟓𝟏. मधुबनी के धनहा में महिला की हत्या
𝟓𝟐. सिवान में युवक की गोली मारकर की हत्या
𝟓𝟑. पटना के दानापुर में ⁠युवक की गोली मारकर हत्या
𝟓𝟒 सहरसा में ⁠पिता-पुत्रों पर हमला; बेटे की हत्या
𝟓𝟓. मुजफ्फरपुर के कांटी में बुजुर्ग की गोली मार हत्या
𝟓𝟔. किशनगंज में महिला की हत्या
𝟓𝟕. बेगूसराय में छात्र को बदमाशों ने चाकू से गोद डाला
𝟓𝟖. समस्तीपुर मे युवक की पीट पीटकर मार डाला
𝟓𝟗. छपरा में ईंट-भट्ठा संचालक की बेरहमी से हत्या
𝟔𝟎. पटना के दानापुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या
𝟔𝟏. मधुबनी में चाकू से गोदकर युवक की हत्या
𝟔𝟐. खगड़िया में किशोर की हत्या
𝟔𝟑. बक्सर के चौसा में किसान नेता की हत्या
𝟔𝟒. भोजपुर के जगदीशपुर में नाबालिग की हत्या
𝟔𝟓. पटना सिटी में किशोर की गोली मार की हत्या
𝟔𝟔. आरा में 𝟗 माह के बच्चे की चोरी के बाद हत्या
𝟔𝟕. सासाराम-युवक की पीट-पीटकर हत्या
𝟔𝟖. पटना मालसलामी में युवक की गोली मारकर हत्या
𝟔𝟗. मुजफ्फरपुर के कटरा में छात्र की चाकू गोद कर हत्या
𝟕𝟎. मुजफ्फरपुर के मीनापुर में महिला की हत्या
𝟕𝟏. मधेपुरा में घर के बाहर बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
𝟕𝟐. पटना के मसौढ़ी में विवाहिता की हत्या
𝟕𝟑. पटना में रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी की गोली मारकर हत्या
𝟕𝟒. शिवहर में आंखें फोड़ कर मजदूर की हत्या
𝟕𝟓. पटना के फुलवारी में बस कंडक्टर की गोली मार कर हत्या
𝟕𝟔. पटना के दानापुर में दुकानदार की हत्या
𝟕𝟕. पूर्वी चंपारण में आंगनबाड़ी सहायिका की गोली मार हत्या
𝟕𝟖. पटना के नौबतपुर में युवक की हत्या
𝟕𝟗. पूर्णिया के कस्बा में युवक की हत्या

Advertisement