पटना: आज रविवार को कटिहार जिले से बड़ी दुखद खबर सामने आई है। जिले के मनिहारी के हटकोला गांव से करीब 12 किसानों को लेकर जा रही एक नाव अचानक गंगा-कोसी की धारा में डूब गयी. इस हादसे में कुछ लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन कुछ लोग अभी भी लापता हैं.
मौके पर मौजूद SDRF की टीम
बता दें कि मौके पर SDRF की टीम पहुंच चुकी है और लापता लोगों की खोजबीन में जुटी हुई है. वहीं, लापता लोगों के परिजनों में कोहराम मच गया है. मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई है.
लापता लोगों की तलाश जारी
इस घटना में स्थानीय तौर पर बताया जा रहा है कि नाव पर करीब 11 से 12 लोग सवार थे. नाव हादसे की सूचना जब स्थानीय पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की टीम भी मौके पर पहुंची. बचाव और राहत कार्य किया जा रहा है और शासन प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और लापता लोगों की तलाश जारी है.
इलाके में अफरा-तफरी का माहौल
इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और इसके बाद आसपास भीड़ भी जमा हो गई. हालांकि, आधिकारिक स्तर पर किसी के लापता होने या मौत की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.