पटना। राजधानी में बिहार पुलिस टीम के एक सहायक दरोगा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित ट्रैफिक संचालन कार्यालय एकता भवन के बैरक में शनिवार की सुबह एएसआई ने पिस्टल से सिर में गोली मार ली। मृत पुलिस लाइन में ड्यूटी करता था।
वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे
एकता भवन में उसकी लाश बरामद हुई। इस घटना से पुलिस महकमें में मातम पसरा है। घटना की सूचना मिलने पर गांधी मैदान थाना पुलिस जल्दबाजी में मौके पर पहुंची। पटना की सेंट्रल एसपी स्वीटी सेहरावत भी घटनास्थल पर पहुंची। एसपी के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। पटना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंचे है। पुलिस यह पता लगाने में लग गई है कि आखिर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने खुदकुशी क्यों की? मृतक की परिवार वालों को इस घटना की सूचना दी गई है।
मामले की जांच जारी
जानकारी के मुताबिक एएसआई अजीत पुलिस लाइन में ड्यूटी करते थे। अजीत सिंह भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के बड़कागांव के स्थानीय निवासी है। घटना की जानकारी के बाद गांधी मैदान में पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। आत्महत्या के कारणों को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने सिर में गोली मारी है। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।