पटना। बिहार अररिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मां ने कुछ चंद पैसों के लिए अपनी औलाद को ही बेच दिया। बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है। पुलिस और बाल कल्याण समिति इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
9 हजार में बच्चे को बेचा
यह मामला अररिया जिले के रानीगंज की पचीरा पंचायत में पैसे के लिए बेबस मां ने केवल 9 हजार रूपए के लिए अपने डेढ़ साल के बच्चे को बेच दिया। इस मामले की सूचना पुलिस और बाल कल्याण समिति को दी गई। जिसके बाद मासूम बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है। पुलिस और बाल कल्याण आगे की कार्रवाई कर रही है। बच्चे की मां और मासूम को खरीदने वाले आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पैसों के लिए मासूम को बेचा
पचीरा पंचायत के वार्ड नंबर 6 के मोहम्मद हारून और रेहाना खातून के करीब डेढ़ साल के बेटे गुफरान को विस्टोरिया पंचायत के डुमरिया गांव के मोहम्मद आरिफ के यहां बेचने की बात सामने आई है। बच्चे की बुआ अरसदी ने बताया कि जब गुफरान को 9 हजार रुपए में बेचने की बात सामने आई है। वहीं अगल-बगल के लोगों से 9 हजार रुपए कर्ज लेकर रेहाना खातून और गांव के अन्य लोगों के साथ आरिफ के घर गए।
बच्चा देने से किया मना
वहां जाने के बाद वह आरिफ को वापस नहीं दे रहा था। आरिफ के घर के लोगों ने कहा कि उन्होंने बच्चे के मां-बात को 45 हजार रुपए दिए है। इसके बाद बच्चे के परिवार वाले वापस लौट गए।