पटना समेत 12 जिले की हवा जहरीली, कहीं-कहीं AQI 300 पार

पटना: दिवाली के बाद एक बार फिर बिहार की हवा जहरीली हो गई है. AQI खतरनाक लेवल के ऊपर पहुंच चुका है. ऐसे में कहा जा रहा है कि दिल्ली की हवा से भी अधिक खराब बिहार की हवा हो गई है. राजधानी पटना समेत कई जिलों का AQI 200 के पार पहुंच गया है, […]

Advertisement
पटना समेत 12 जिले की हवा जहरीली, कहीं-कहीं AQI 300 पार

Shivangi Shandilya

  • November 2, 2024 9:36 am IST, Updated 2 months ago

पटना: दिवाली के बाद एक बार फिर बिहार की हवा जहरीली हो गई है. AQI खतरनाक लेवल के ऊपर पहुंच चुका है. ऐसे में कहा जा रहा है कि दिल्ली की हवा से भी अधिक खराब बिहार की हवा हो गई है. राजधानी पटना समेत कई जिलों का AQI 200 के पार पहुंच गया है, जिसका सीधा असर बीमार और बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है.

शुद्ध हवा के लिए AQI 100 होना जरुरी

बता दें कि शुद्ध हवा के लिए AQI 100 से नीचे होना चाहिए. पिछले 24 घंटे में हाजीपुर का AQI 346 दर्ज किया गया है. केंद्रीय राजधानी दिल्ली के AQI की बात करें तो यह 328 है. इस वजह से कहा जा रहा है कि बिहार अब दिल्ली की हवा से भी खतरनाक जोन में पहुंच चुका है।

पटाखें बैन के बाद भी जमकर आतिशबाजी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद हाजीपुर में जमकर आतिशबाजी हुई. इसके अलावा धूल को भी वायु प्रदूषण स्तर बढ़ने का एक कारण माना जा रहा है। अगर मुजफ्फरपुर में AQI की बात करें तो AQI लेवल 290, पूर्णिया में 237, भागलपुर में 253, गया में 179, छपरा में 264, बेगुसराय में 260, सहरसा में 251, सीवान में 267 और समस्तीपुर में 237 दर्ज किया गया है.

हवा की गुणवत्ता को देखते हुए डॉक्टरों की सलाह

इस दौरान डॉक्टरों का मानना है कि इस AQI में हवा क्वालिटी अधिक खराब हो गई है। ऐसे में आपको खांसी, लंग्स संबंधित बिमारी और कैंसर जैसे खराब बिमारी होने के चांसेस अधिक है। इस वजह से जरूरत पड़ने पर ही अपने घर से बाहर निकलें।

Advertisement