दिवाली से पहले ही बिहार में खराब हुई हवा…हाजीपुर वाले रहे अलर्ट

पटना: दिवाली से पहले बिहार की हवा खराब हो गई है. प्रदूषण विभाग ने कुछ जगहों पर ऑरेंज तो कुछ जगहों पर रेड अलर्ट जारी किया है. पटना की हालत तो खराब ही है, हाजीपुर की हालत राजधानी से भी बदतर है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, आज बुधवार , 30 अक्टूबर सुबह […]

Advertisement
दिवाली से पहले ही बिहार में खराब हुई हवा…हाजीपुर वाले रहे अलर्ट

Shivangi Shandilya

  • October 30, 2024 6:15 am IST, Updated 2 months ago

पटना: दिवाली से पहले बिहार की हवा खराब हो गई है. प्रदूषण विभाग ने कुछ जगहों पर ऑरेंज तो कुछ जगहों पर रेड अलर्ट जारी किया है. पटना की हालत तो खराब ही है, हाजीपुर की हालत राजधानी से भी बदतर है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, आज बुधवार , 30 अक्टूबर सुबह तक पटना और पूर्णिया जिले में AQI 200 के पार पहुंच गया है, जबकि हाजीपुर में 300 के पार पहुंच गया है.

हाजीपुर में रेड अलर्ट जारी

पटना में AQI 212 जबकि पूर्णिया में 204 दर्ज किया गया है. इसे ऑरेंज अलर्ट में रखा गया है. सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए तो यह और भी बुरा है। पटना से सटे हाजीपुर की बात करें तो यहां AQI 308 के पार है. यहां रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. बिहार के अन्य जिलों में AQI 200 से नीचे दर्ज किया गया है. हालंकि, 150-200 के बीच तीन जिले हैं। सीवान में 170, राजगीर में 168 और बेतिया में 159 AQI रिकॉर्ड किया गया है.

पिछले साल कई जिलों में बैन था पटाखे

बता दें कि पिछले साल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कई जिलों में खराब वायु गुणवत्ता का हवाला दिया था और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत बिहार के कई जिलों में पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इनमें राजधानी पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और गया शामिल हैं. इस बार भी जिला प्रशासन ने इन जिलों में पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

लोगों को प्रदूषण से बचने की सलाह

बता दें कि बोर्ड ने लोगों को प्रदूषण से बचने की सलाह दी है. सर्दी अभी शुरू नहीं हुई है. इससे पहले प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से AQI को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट आई है. अब देखना होगा कि दिवाली के बाद प्रदेश में AQI का स्तर कितना पहुंचता है.

Advertisement