Monday, November 11, 2024

Bihar PACS Elections: 26 नवंबर से 3 दिसंबर तक पांच फेज में होगी पैक्स चुनाव, नाम वापिस लेने का लास्ट डेट जारी

पटना: बिहार में पैक्स चुनाव की संभावित तारीख का ऐलान हो गया है। पैक्स चुनाव 26 नवंबर से 3 दिसंबर तक पांच फेज में कराया जाएगा. बिहार चुनाव प्राधिकार ने इसकी सूचना जारी कर दी है. आगामी पैक्स चुनाव की तैयारियों को लेकर प्राधिकार ने 16 अक्टूबर को अहम मीटिंग बुलाई है.

बिहार में 8463 पैक्स

बता दें कि मौजूदा समय में बिहार में 8463 पैक्स हैं. इनमें से ज्यादातर पैक्स का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है. इस बार 54000 ज्यादा नए पैक्स मेंबर नियुक्त किए गए हैं. वहीं सभी पैक्स में कुल एक करोड़ 40 लाख मेंबर हैं, जो चुनाव की प्रक्रिया में अपना योगदान देंगे.

अंतिम मतदाता सूची 25 अक्टूबर को होगी प्रकाशित

बिहार चुनाव प्राधिकार ने गृह विभाग और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर चुनाव की तैयारी करने को कहा है. बिहार राज्य चुनाव प्राधिकार के सचिव पुरुषोत्तम पासवान कि तरफ से जारी पत्र में बोला गया है कि पैक्स की अंतिम वोटर लिस्ट 25 अक्टूबर को जारी होगी और उसके बाद चुनाव की सभी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

22 अक्टूबर तक ले सकते हैं नाम वापिस

पैक्स में वोटर लिस्ट का प्रारूप 9 अक्टूबर को जारी कर दिया गया है. पैक्स सदस्य अपनी आपत्ति और दावा 22 अक्टूबर तक कर सकते हैं. इस दौरान सदस्य नाम जोड़ने या हटाने को लेकर आपत्ति कर सकते है. इसकी जांच के बाद ही वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 25 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.

लास्ट फेज के लिए 21 नवंबर तक नामांकन

पैक्स चुनाव के लिए जारी संभावित तारीख के मुताबिक पहले चरण का मतदान 26 नवंबर को होगा. इसके लिए नामांकन 11 से 13 नवंबर तक होगा. दूसरे चरण में 27 नवंबर को वोटिंग होगी, 13 से 16 नवंबर तक नामांकन होगा. तीसरे चरण के लिए मतदान 29 नवंबर को होगा और इसके लिए नामांकन 16 से 18 नवंबर तक होंगे.

इन दिन होंगे चौथे व पांचवें चरण के मतदान

चौथे चरण का मतदान 1 दिसंबर को होगा और इसके लिए नामांकन 17 से 18 नवंबर तक होंगे. पांचवें और अंतिम चरण का मतदान 3 दिसंबर को होगा और इसके लिए नामांकन 19 से 21 नवंबर तक होंगे.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news