Friday, October 18, 2024

हनुमान जी पढ़ते थे नमाज…टीचर की बात से मची खलबली

पटना: बिहार के बेगुसराय जिले के एक निजी स्कूल में पढ़ाते समय एक मुस्लिम शिक्षक ने हिंदुओं के पूज्य भगवान हनुमान जी को लेकर बेहद विवादित बयान दिया है. क्लासरूम में पढ़ाते समय उन्होंने हनुमान जी को मुस्लिम समुदाय से बताया था। इतना ही नहीं बल्कि टीचर ने कहा कि हनुमान जी नमाज पढ़ते थे. जिसके बाद हिन्दू सामाज में आक्रोश का माहौल है.

बछवाड़ा थाना के एक स्कूल का मामला

मुस्लिम शिक्षक के विवादित बयान की खबर बछवाड़ा थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय हरिपुर कादराबाद की है. इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक जियाउद्दीन ने क्लास में बच्चों को पढ़ाते समय विवादित बयान दे दिया. बच्चों का आरोप है कि क्लास में पढ़ाते समय टीचर ने कहा कि हिंदू भगवान हनुमान भी मुस्लिम थे. वह नमाज भी पढ़ते थे.

मामले को लेकर बढ़ा हंगामा

बता दें कि टीचर के इस दावे के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. बच्चों ने घर आकर यह सब बात अपने माता-पिता को बताई। इससे अभिभावक नाराज हो गये और तुरंत स्कूल पहुंच कर हंगामा करने लगे. हंगामा बढ़ता देख शिक्षक ने माफी मांगी. हालांकि, टीचर के माफी मांगने के बाद मामला शांत हो गया और स्कूल प्रबंधन ने भी टीचर को चेतावनी दी है.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news